NEXT 2 मई, 2025। नगरपालिका मंडल श्रीडूंगरगढ़ की साधारण सभा आगामी 9 मई को आयोजित की जाएगी। बैठक सुबह 11 बजे पालिकाध्यक्ष मानमल शर्मा की अध्यक्षता में नगरपालिका भवन के सभागार में आहूत की गई है।
अधिशासी अधिकारी अविनाश शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि बैठक में नगरपालिका द्वारा जारी किए गए एकल हस्ताक्षर वाले पट्टों को निरस्त करने के प्रस्ताव पर चर्चा की जाएगी। साथ ही, उन पट्टों से संबंधित भूमि पर किए गए अतिक्रमण को हटाने की प्रक्रिया पर भी विचार किया जाएगा।
बताया जा रहा है कि नगर क्षेत्र में ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जहां एकल हस्ताक्षर से जारी पट्टों को लेकर विवाद की स्थिति बनी हुई है। ऐसे में इस विषय पर बोर्ड द्वारा कोई ठोस निर्णय लिया जा सकता है।