NEXT 29 अगस्त, 2025 श्रीडूंगरगढ़। जिला कलक्टर बीकानेर के आदेश पर तहसीलदार श्रीवर्धन शर्मा को श्रीडूंगरगढ़ नगर पालिका का अतिरिक्त अधिशाषी अधिकारी नियुक्त किया गया है। शुक्रवार को उन्होंने कार्यभार ग्रहण किया। कार्यभार ग्रहण करने पर पालिका कार्मिकों ने माला व साफा पहनाकर उनका स्वागत किया।

प्रशिक्षु EO का प्रशिक्षण पूरा
इसी अवसर पर प्रशिक्षु अधिशाषी अधिकारी गिरीराज रंतनू की 20 दिवसीय प्रशिक्षण अवधि पूर्ण होने पर पालिका कार्यालय में विदाई कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में स्वास्थ्य निरीक्षक हरीश गुर्जर ने माल्यार्पण किया। इस मौके पर कनिष्ठ लेखाकार महेशचंद ज्याणी, जितेन्द्र भोजक, सुरजभान प्रजापत, धनराज पांडिया, कुलदीप वाल्मिकी, किशन चांवरिया सहित अनेक पालिका कार्मिक मौजूद रहे।
