तेरापंथ युवक परिषद श्रीडूंगरगढ़ को मिला राष्ट्रीय द्वितीय स्थान, अहमदाबाद में दीक्षांत समारोह के दौरान हुआ सम्मान
NEXT 3 अगस्त, 2025 श्रीडूंगरगढ़। आचार्य महाश्रमण के सान्निध्य में अहमदाबाद में आयोजित 25वें दीक्षांत समारोह के दौरान श्रीडूंगरगढ़ के युवाओं ने फिर एक बार साबित कर दिया कि लगन, अनुशासन और समर्पण से हर ऊंचाई हासिल की जा सकती है।
समण संस्कृति संकाय, जैन विश्व भारती लाडनूं और अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित सम्यक दर्शन कार्यशाला 2024 (पुरुषोत्तम महावीर पुस्तक पर आधारित) में तेरापंथ युवक परिषद श्रीडूंगरगढ़ ने राष्ट्रीय स्तर पर द्वितीय स्थान प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन किया।

परिषद अध्यक्ष विक्रम मालू ने बताया कि इस उपलब्धि के पीछे पूरी टीम की मेहनत, अनुशासन और आध्यात्मिक निष्ठा है। परिषद के युवाओं ने कार्यशाला में ज्ञान, संयम और सेवा की त्रिवेणी के साथ ऐसी प्रस्तुति दी, जिसने निर्णायकों और श्रोताओं को प्रभावित किया।
कार्यशाला में परिषद की ओर से भाग लेने वाले युवाओं की टीम ने बीते सत्रों से ही गहन अध्ययन और अभ्यास किया था। कार्यक्रम के समापन समारोह में जब श्रीडूंगरगढ़ का नाम द्वितीय स्थान के लिए घोषित हुआ, तो पूरे परिसर में हर्ष घोष की गूंज सुनाई दी।
परिषद मंत्री पीयूष बोथरा ने टीम को बधाई देते हुए पूर्व अध्यक्ष मनीष नौलखा, समण संस्कृति संकाय से जुड़े पवन बरडिया, सभी मार्गदर्शकों और सहयोगियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि “यह सफलता केवल एक सम्मान नहीं, बल्कि पूरे श्रीडूंगरगढ़ और राजस्थान के लिए प्रेरणा का स्रोत है।”