NEXT 22 फरवरी, 2025। श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र के आडसर बास इलाके में एक बंद मकान का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने लाखों के सामान पर हाथ साफ कर दिया।
पीड़ित रमेश बाहेती पुत्र जयचंद लाल बाहेती निवासी आडसर बास ने चोरी की शिकायत दर्ज करवाई है। पीड़ित के अनुसार, वह अन्य राज्य में रहते हैं और जब वह दिसंबर में आए थे, तब घर का सारा सामान सुरक्षित था। घर में ताला लगाकर वे वापस चले गए थे।
चोरी का ऐसे चला पता
21 फरवरी को दोपहर करीब 3 बजे जब रमेश बाहेती अपने घर पहुंचे तो मुख्य चैनल गेट का ताला टूटा हुआ मिला। अंदर जाकर देखा तो सोने-चांदी के जेवरात, कपड़े, कीमती सामान और महतत्त्वपूर्ण दस्तावेज गायब थे।
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
शिकायत के आधार पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जांच का जिम्मा उप-निरीक्षक रामावतार मीणा को सौंपा गया है। पुलिस क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रही है और संदिग्धों से पूछताछ कर रही है।
श्रीडूंगरगढ़: आडसर बास में बंद मकान का ताला तोड़कर चोरी, पुलिस जांच में जुटी

Published on:
