विधायक, राज्यमंत्री, एसडीएम, पालिकाध्यक्ष और हजारों लोगों ने किया योग, गांवों में भी दिखा उत्साह
NEXT 21 जून, 2025 श्रीडूंगरगढ़। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर शनिवार सुबह से ही पूरा श्रीडूंगरगढ़ योग के रंग में रंगा नजर आया। नगर के साथ-साथ गांवों में भी योग कार्यक्रम आयोजित हुए। मुख्य कार्यक्रम आदर्श विद्या मंदिर में हुआ, जहां विधायक ताराचंद सारस्वत, एसडीएम उमा मित्तल, पालिकाध्यक्ष मानमल शर्मा सहित सैकड़ों लोगों ने योग किया।

योग प्रशिक्षक ओमप्रकाश कालवा और उनकी टीम ने उपस्थित लोगों को प्राणायाम, अनुलोम-विलोम, सूर्य नमस्कार सहित कई योगासन करवाए। इस दौरान विधायक सारस्वत ने कहा कि “योग केवल कसरत नहीं, जीवन जीने की भारतीय कला है। इसे अपनाएं और स्वस्थ रहें।” निर्वाचन पंजीयन अधिकारी उमा मित्तल ने योग भी वोट भी के तहत मतदान के लिए प्रेरित किया और शपथ दिलाई। एडवोकेट दीपिका करनाणी ने प्रतिदिन योगाभ्यास, आसन, प्राणायाम को स्वस्थ रहने के लिए आवश्यक बताया।

पुनरासर में राज्यमंत्री सुथार ने किया योग, युवाओं से जुड़ने की अपील

राज्यमंत्री व श्री विश्वकर्मा कौशल विकास बोर्ड अध्यक्ष रामगोपाल सुथार ने पुनरासर हनुमान मंदिर में योग दिवस मनाया। यहां ग्रामीणों के साथ योग करते हुए उन्होंने कहा कि “योग भारत की वह देन है, जिसे पूरी दुनिया अपनाने लगी है। युवा इसे अपनाएं, यही असली ताकत है।”

इन्दपालसर बड़ा में भी योग, स्कूल से लेकर गांव तक उमड़ा उत्साह

राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, इन्दपालसर बड़ा में शारीरिक शिक्षक मूलाराम भादू के निर्देशन में योग हुआ। ओबीसी मण्डल अध्यक्ष धनराज सोनी, ग्रामीण और छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
रिड़ी के डोळीया में विशेष योग कार्यक्रम

गांव रिड़ी के डोळीया में समाजसेवी पुरनाथ की अगुवाई में योग दिवस मनाया गया। कालूनाथ, नोरंगनाथ, रामनारायण, उदयनाथ, भवरनाथ सहित अनेक ग्रामीणों ने योग किया। पुरनाथ ने कहा कि “योग मन, शरीर और आत्मा को जोड़ने वाला अनुशासन है। यह लचीलापन और ताकत दोनों देता है।”
प्रशासनिक व चिकित्सा विभाग भी रहे सक्रिय
योग कार्यक्रमों में स्थानीय प्रशासन, आयुर्वेदिक विभाग, शिक्षा विभाग के अधिकारी व कर्मचारी सक्रिय भूमिका में नजर आए। हर आयु वर्ग के लोगों ने उत्साह से भाग लिया।

NEXT राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, लिखमादेसर में योगाभ्यास हुआ। समाजसेवी नत्थू नाथ ज्याणी ने बताया कि योग शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक रूप से स्वस्थ रखने में अहम है।

NEXT श्रीडूंगरगढ़ के कालुबास स्थित नेचर पार्क में योगाभ्यास करते मोहल्लेवासी। जागरूक युवा मोतीलाल नाई ने बताया कि यहां नियमित रूप से योगाभ्यास किया जा रहा है।
मोमासर में हुआ सामूहिक योगाभ्यास

NEXT क्षेत्र के गांव मोमासर में ई-लाइब्रेरी और राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में सामूहिक योगाभ्यास का कार्यक्रम हुआ। बाबुलाल गर्ग ने बताया कि योग प्रशिक्षक संतोष शेखावत और अन्य नागरिक इस दौरान उपस्थित रहे।
ऋषिकेश में श्रीडूंगरगढ के पार्षद ने किया योग



NEXT श्रीडूंगरगढ़ के पार्षद रामसिंह जागीरदार ने ऋषिकेश में योग दिवस पर योग किया। जागीरदार ने बताया कि गंगा नदी के किनारे योग करके अद्भुत शांति और सुकून का अनुभव हुआ।