NEXT 25 अगस्त, 2025 श्रीडूंगरगढ़। बीकानेर से दिल्ली के लिए शुरू हुई वंदे भारत एक्सप्रेस को लेकर श्री विश्वकर्मा कौशल विकास बोर्ड के अध्यक्ष रामगोपाल सुथार ने केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल से मुलाकात की और उन्हें बधाई दी।
सुथार ने इस दौरान श्रीडूंगरगढ़ में वंदे भारत एक्सप्रेस के ठहराव की मांग उठाई। इसके लिए उन्होंने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल को पत्र भी सौंपा।
पार्षद भरत सुथार ने बताया कि इस पर केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने सकारात्मक रुख दिखाते हुए कहा कि जल्द ही श्रीडूंगरगढ़ में वंदे भारत एक्सप्रेस का ठहराव सुनिश्चित किया जाएगा।