NEXT 14 जनवरी, 2025। राजस्थान पटवार संघ के आह्वान पर प्रदेश भर में पटवारियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू हो गई है। इसका असर श्रीडूंगरगढ़ में भी देखने को मिला, जहां सभी पटवारी तहसील कार्यालय में कामकाज बंद कर धरने पर बैठ गए।

पटवारियों की हड़ताल के कारण तहसील के कामकाज पूरी तरह से ठप हो गए हैं। सरकारी दस्तावेजों से जुड़े कार्य, गिरदावरी और अन्य सेवाएं बाधित हो गई हैं। इससे आम जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

पटवार संघ के अध्यक्ष पर्वतसिंह ने बताया कि सरकार द्वारा बनाए गए दिशा-निर्देशों के तहत कार्य करना संभव नहीं हो पा रहा है। खेतों में ऑनलाइन गिरदावरी के लिए तैयार एप में सर्वर की समस्या आ रही है, जिससे कामकाज में बाधा उत्पन्न हो रही है। इसके साथ ही संघ ने डीपीसी सहित कई मांगों को लेकर नाराजगी जाहिर की है।
धरने पर बैठे पटवारियों ने स्पष्ट किया कि जब तक सरकार उनकी मांगों को स्वीकार नहीं करती, तब तक हड़ताल जारी रहेगी। हड़ताल के कारण आमजन और किसानों के महत्त्वपूर्ण कार्यों पर गहरा असर पड़ रहा है।