NEXT 15 मार्च, 2025। कस्बे की बेटी सुमन प्रजापत का कनिष्ठ सहायक पद पर अंतिम चयन हुआ है। उनकी इस सफलता पर परिवारजनों, समाज के लोगों और शुभचिंतकों ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाइयाँ दी हैं।

सुमन प्रजापत आडसर बास निवासी भगवानाराम प्रजापत (मिनोठिया) की पुत्री हैं। उनकी इस उपलब्धि को लेकर परिवार में खुशी का माहौल है। परिजनों और समाज के लोगों ने मिठाइयाँ बाँटकर जश्न मनाया।

स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने वाली सुमन प्रजापत को सम्मानित करने के लिए कस्बे के मुख्य बाजार घास मंडी स्थित बलवान जिम में भी समारोह आयोजित किया गया, जहाँ स्नेहीजनों ने केक काटकर बधाई दी।