NEXT 14 अगस्त, 2025 श्रीडूंगरगढ़। जैनाचार्य आचार्य महाश्रमण के सान्निध्य में गुरुवार को श्रीडूंगरगढ़ के लिए गौरव का क्षण आया। तेरापंथ समाज की सर्वोच्च संस्था श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी महासभा ने समाजसेवी भीखमचंद पुगलिया को ‘तेरापंथ संघ सेवा सम्मान’ से नवाजा।

कार्यक्रम में हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे। सम्मान समारोह में श्रीडूंगरगढ़ सभा अध्यक्ष सुशीला पुगलिया, मंत्री प्रदीप पुगलिया, संगठन मंत्री संजय बरड़िया, सहमंत्री अंबिका डागा के साथ गणमान्य लोग जतनलाल पुगलिया, दीपक पुगलिया, विकास पुगलिया भी उपस्थित रहे। श्रीडूंगरगढ़ समाज सहित सकल समाज द्वारा भीखमचंद पुगलिया को ढेरों शुभकामनाएं व बधाइयां दी जा रही है।

गौरतलब है कि भीखमचंद पुगलिया को पहले भी ‘राजस्थान गौरव’ सम्मान मिल चुका है। समाज सेवा में उनके उदार सहयोग और सक्रिय भूमिका के लिए वे पूरे प्रदेश में पहचाने जाते हैं।

