NEXT 26 सितम्बर, 2025 श्रीडूंगरगढ़। श्री विश्वकर्मा कौशल विकास बोर्ड के अध्यक्ष रामगोपाल सुथार ने शुक्रवार को ग्राम पंचायत सलेमपुर में आयोजित ग्रामीण सेवा पखवाड़ा शिविर का अवलोकन किया। उन्होंने शिविर में उपस्थित लाभार्थियों से संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं और सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाने का भरोसा दिलाया।

राज्यमन्त्री सुथार ने कहा कि “डबल इंजन की सरकार का लक्ष्य है कि विकास और अवसर समाज के हर वर्ग तक समान रूप से पहुंचे।”
उन्होंने शिविर में पात्र लाभार्थियों को चेक, पट्टे एवं प्रमाणपत्र वितरित किए और योजनाओं की जानकारी भी दी।

उन्होंने कहा कि यह शिविर सेवा, सुशासन और समर्पण का प्रत्यक्ष उदाहरण है, जहां विभिन्न विभागों की योजनाओं का लाभ एक ही स्थान पर ग्रामीणों को उपलब्ध कराया जा रहा है।

इस मौके पर तहसीलदार, विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत सलेमपुर के सरपंच अभिषेक बैरवा, ग्राम विकास अधिकारी सहित समस्त विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

शिविर में भाजपा कार्यकर्ता मोनू शर्मा, प्रवीण जांगिड़, ब्रह्मानंद शर्मा, अंशुल गुप्ता, अशोक गुप्ता, सीताराम गुप्ता, पुष्पेंद्र मीणा, चेतन शर्मा सहित बड़ी संख्या में स्थानीय गणमान्यजन भी उपस्थित रहे।















