NEXT 14 नवम्बर, 2025 श्रीडूंगरगढ़। बीकानेर जिले में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम (SIR-2026) के दौरान लापरवाही बरतने वाले कार्मिकों पर प्रशासन ने कार्रवाई तेज कर दी है। जिला निर्वाचन अधिकारी नम्रता वृष्णि ने स्पष्ट कहा है कि इस महत्वपूर्ण कार्य में किसी भी प्रकार की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी और आवश्यकता पड़ने पर निलंबन तक की कार्रवाई की जाएगी।
जिले में एसआईआर कार्य की प्रगति की समीक्षा में सामने आया कि 261 बीएलओ और 27 सुपरवाइजर को अब तक कारण बताओ नोटिस जारी किए जा चुके हैं। इसके अलावा 57 बीएलओ और 4 सुपरवाइजर के खिलाफ 17 सीसीए के तहत चार्जशीट की कार्रवाई भी हो चुकी है। बीकानेर पश्चिम ईआरओ रमेश देव ने शुक्रवार को एक साथ 122 बीएलओ को नोटिस जारी कर सख्त रुख दिखाया।
बीकानेर पूर्व : 45 नोटिस और 34 चार्जशीट
बीकानेर पूर्व ईआरओ महिमा कसाना ने बताया कि क्षेत्र में लापरवाही पाए जाने पर अब तक 45 कार्मिकों को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं। इनमें बीएलओ, सुपरवाइजर, सहायक निर्वाचक पंजीकरण अधिकारी, हेल्प डेस्क कार्मिक तथा सूचना सहायक शामिल हैं। वहीं 34 बीएलओ के खिलाफ चार्जशीट जारी की जा चुकी है।
बीकानेर पश्चिम : 148 बीएलओ को नोटिस, 1 को चार्जशीट
बीकानेर पश्चिम में कार्रवाई की रफ्तार और तेज रही है। ईआरओ रमेश देव ने बताया कि अब तक 148 बीएलओ को कारण बताओ नोटिस दिए जा चुके हैं और 1 बीएलओ के खिलाफ चार्जशीट की कार्रवाई की गई है।
कोलायत : 18 कार्मिकों पर कार्रवाई
कोलायत ईआरओ राजेश नायक ने बताया कि क्षेत्र में अब तक 18 कार्मिकों को 17 सीसीए की चार्जशीट जारी की जा चुकी है। इनमें बीएलओ, सुपरवाइजर, पटवारी, कार्यालय स्टाफ और ब्लॉक लेवल अधिकारी शामिल हैं।
नोखा, श्रीडूंगरगढ़, खाजूवाला और लूणकरणसर में भी कार्रवाई
नोखा में 15 बीएलओ को नोटिस तथा 4 बीएलओ को चार्जशीट जारी हुई है।
श्रीडूंगरगढ़ में 66 कार्मिकों को नोटिस और 2 बीएलओ चार्जशीट हुए हैं।
खाजूवाला में 28 कार्मिकों को नोटिस और 1 बीएलओ को चार्जशीट दी गई है।
लूणकरणसर में 2 बीएलओ को नोटिस और 9 कार्मिकों को चार्जशीट जारी की जा चुकी है।
94.07% मतदाताओं तक पहुंच चुके गणना प्रपत्र
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि अभियान के शुरुआती दस दिनों में बीएलओ जिले के 94.07% मतदाताओं तक गणना प्रपत्र पहुंचा चुके हैं। इसमें नोखा विधानसभा की प्रगति सर्वाधिक 96.12% रही है। बीएलओ घर-घर जाकर नाम, पता, आयु सहित सभी विवरणों का भौतिक सत्यापन कर रहे हैं। यह अभियान 4 नवंबर से 4 दिसंबर तक आयोजित हो रहा है।
डिजिटाइजेशन की गति बढ़ाने के निर्देश
भरे हुए गणना प्रपत्रों का डिजिटाइजेशन ECINET पर जारी है। जिले में अब तक 8.54% फॉर्म डिजिटल रूप से दर्ज किए जा चुके हैं, जिसमें खाजूवाला क्षेत्र 10.89% के साथ सबसे आगे है। निर्वाचन अधिकारी ने सभी ईआरओ को निर्देश दिया है कि डिजिटाइजेशन कार्य में तेजी लाई जाए और बीएलओ को तकनीकी सहायता उपलब्ध कराई जाए।
ऑनलाइन फॉर्म भरने की सुविधा
जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदाताओं से आग्रह किया कि वे ऑनलाइन गणना प्रपत्र भरने की सुविधा का अधिकाधिक उपयोग करें। मतदाता voters.eci.gov.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं। ऑनलाइन भरे गए फॉर्म सीधे संबंधित बीएलओ तक पहुंच जाते हैं, जिससे मतदाताओं को फॉर्म दोबारा भरने की आवश्यकता नहीं रहती।














