#टॉप न्यूज़ राजस्थान NEXT विशेष जॉब/ एजुकेशन जीवन मंत्र

श्रीडूंगरगढ़ में पहलगांव हमले के विरोध में जोरदार प्रदर्शन, आतंकवाद का पुतला फूंका, राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन

By Next Team Writer

Published on:

NEXT 25 अप्रैल, 2025। कश्मीर के पहलगांव में हुए आतंकी हमले के खिलाफ देशभर में आक्रोश की लहर फैल गई है। इसी क्रम में शुक्रवार शाम श्रीडूंगरगढ़ में भी सर्वहिंदू समाज के बैनर तले उपखंड कार्यालय पर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन में बड़ी संख्या में शहरवासियों ने भाग लिया और आतंकवाद के खिलाफ नारेबाजी करते हुए आतंकवाद का पुतला जलाया।

विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रव्यापी आह्वान पर आयोजित इस विरोध प्रदर्शन में विधायक ताराचंद सारस्वत, विश्वकर्मा कौशल विकास बोर्ड के अध्यक्ष रामगोपाल सुथार, विहिप जिलाध्यक्ष जगदीश स्वामी, पालिकाध्यक्ष मानमल शर्मा, भँवरलाल दुगड़ सहित अनेक सामाजिक, राजनीतिक एवं व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

प्रदर्शन के दौरान राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपते हुए मांग की गई कि हमले के दोषियों, उनके सहयोगियों एवं साजिशकर्ताओं के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए। वक्ताओं ने कहा कि आतंकवाद के विरुद्ध एकजुट होकर सख्त संदेश देने का समय आ गया है।

प्रदर्शन में भंवरलाल दुगड़, महेश माली, श्यामसुंदर जोशी, संतोष बोहरा, वासुदेव सारस्वत, एडवोकेट रणवीरसिंह खीची, राजकुमार गुर्जर, भीखाराम सुथार, विक्रमसिंह शेखावत, रामसिंह जागीरदार, मदन सोनी, कन्हैयालाल स्वामी, नारायण जोशी, फतेहसिंह जांगिड़, दीपक सेठिया, अशोक बैद, ओंकार गुर्जर, मनोज डागा, दीपक हिंदू, भुषण कर्वा, केके जांगीड़, मनीष गिरी, पकंज सोनी, महेश राजोतिया, लोकेश गौड़, जगदीश गुर्जर, मुलचंद इंदौरिया, महेन्द्र सिंह, मनीष नौलखा, मदनलाल मेघवाल, नंदू सोनी सहित बड़ी संख्या में नागरिक मौजूद रहे।

प्रदर्शन के अंत में हमले में दिवंगत हुए देशवासियों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। दो मिनट का मौन रखा गया और पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया गया।

Next Team Writer

हम, कमल और नारायण, हमें खुशी है कि हम NEXT टीम का हिस्सा है। यहाँ पर हमें कंटेंट मैनेजमेंट की जिम्मेदारी सौंपी गई है। हमारा उद्देश्य आपको हर विषय पर सटीक और विस्तृत जानकारी प्रदान करना है। यदि आपको किसी भी विषय पर जानकारी की आवश्यकता हो या कोई सवाल हो, तो आप बेझिझक हमसे संपर्क कर सकते हैं। हमारा प्रयास है कि आपको पूरी और सही जानकारी मिले।

Leave a Comment

WhatsApp

NEXT ( News Excellent Today )

NEXT (News Excellent Today) में आपका स्वागत है! यह है WhatsApp पर जुड़ने का सही मौका — NEWS का पावरहाउस, जहाँ आपको मिलेंगी भरोसेमंद और तेज़ खबरें, गहराई से की गई घटनाओं की पड़ताल, किसानों के लिए ताज़ा मंडी भाव, युवाओं के लिए जॉब व एजुकेशन अपडेट, खेल समाचार, राशिफल, हेल्थ टिप्स और शेयर मार्केट की हलचल — यानी हर ज़रूरी खबर एक ही जगह पर। यह है #संपादक_न्यूज़ का असली ठिकाना, जहाँ हर खबर मिलती है जिम्मेदारी और सच्चाई के साथ। 🟢 अभी नीचे क्लिक करें और जुड़िए NEXT से!

लोड हो रहा है...
🟢 21 अगस्त को रवाना होगा न्यू सुखी संघ, हंसराज माली बने अध्यक्ष🟢 विधायक ताराचंद सारस्वत ने किया रक्तदान शिविर का उद्घाटन, बोले- “रक्तदान की सेवा सच्ची श्रद्धांजलि है”🟢 तेंदुए की अफवाह से मची हलचल, वन विभाग ने किया स्पष्ट- दिखा वन्य जीव ‘मरू बिल्ली’, देखें वीडियो🟢 सुखी संघ सेवा समिति: रामदेवरा पदयात्रा 21 अगस्त को रवाना होगी, इस बार रजत जयंती वर्ष में होगा भव्य आयोजन🟢 विश्व युवा कौशल दिवस पर जयपुर से संकल्प: “Skills- Startups- Sports – नए भारत का अमृतकाल”🟢 बीएलओ को ऐप से लेकर फार्म तक दी गई पूरी जानकारी🟢 परसनेऊ स्टेशन पर दो दिन रुकेंगी 4 जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनें, दादोजी महाराज हनुमान मेले में उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए रेलवे का फैसला🟢 एडीजे कोर्ट का फैसला: पत्नी की जलकर मौत के मामले में पति को बरी किया, गवाहन प्रकरण को साबित नहीं कर पाई🟢 बीकानेर कोर्ट में तैनात पीपी रिश्वत लेते दबोचा, नोट चबाने लगा; पहले ले चुका था 500, अब शेष 500 लेते पकड़ा गया🟢 ससुराल में प्रताड़ना से तंग आकर लौट आई दो बहनें, अब कोर्ट से न्याय की लगाई गुहार