NEXT 25 अप्रैल, 2025। कश्मीर के पहलगांव में हुए आतंकी हमले के खिलाफ देशभर में आक्रोश की लहर फैल गई है। इसी क्रम में शुक्रवार शाम श्रीडूंगरगढ़ में भी सर्वहिंदू समाज के बैनर तले उपखंड कार्यालय पर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन में बड़ी संख्या में शहरवासियों ने भाग लिया और आतंकवाद के खिलाफ नारेबाजी करते हुए आतंकवाद का पुतला जलाया।

विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रव्यापी आह्वान पर आयोजित इस विरोध प्रदर्शन में विधायक ताराचंद सारस्वत, विश्वकर्मा कौशल विकास बोर्ड के अध्यक्ष रामगोपाल सुथार, विहिप जिलाध्यक्ष जगदीश स्वामी, पालिकाध्यक्ष मानमल शर्मा, भँवरलाल दुगड़ सहित अनेक सामाजिक, राजनीतिक एवं व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

प्रदर्शन के दौरान राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपते हुए मांग की गई कि हमले के दोषियों, उनके सहयोगियों एवं साजिशकर्ताओं के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए। वक्ताओं ने कहा कि आतंकवाद के विरुद्ध एकजुट होकर सख्त संदेश देने का समय आ गया है।

प्रदर्शन में भंवरलाल दुगड़, महेश माली, श्यामसुंदर जोशी, संतोष बोहरा, वासुदेव सारस्वत, एडवोकेट रणवीरसिंह खीची, राजकुमार गुर्जर, भीखाराम सुथार, विक्रमसिंह शेखावत, रामसिंह जागीरदार, मदन सोनी, कन्हैयालाल स्वामी, नारायण जोशी, फतेहसिंह जांगिड़, दीपक सेठिया, अशोक बैद, ओंकार गुर्जर, मनोज डागा, दीपक हिंदू, भुषण कर्वा, केके जांगीड़, मनीष गिरी, पकंज सोनी, महेश राजोतिया, लोकेश गौड़, जगदीश गुर्जर, मुलचंद इंदौरिया, महेन्द्र सिंह, मनीष नौलखा, मदनलाल मेघवाल, नंदू सोनी सहित बड़ी संख्या में नागरिक मौजूद रहे।
प्रदर्शन के अंत में हमले में दिवंगत हुए देशवासियों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। दो मिनट का मौन रखा गया और पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया गया।