NEXT 18 फरवरी, 2025। ट्रॉमा सेंटर निर्माण संघर्ष समिति के अनिश्चितकालीन धरने का मंगलवार को 128वां दिन रहा। समिति के प्रतिनिधियों ने सीएमएचओ ऑफिस बीकानेर पहुंचकर संयुक्त निदेशक देवेंद्र चौधरी को ज्ञापन सौंपा और शीघ्र ट्रॉमा सेंटर शुरू करने की मांग रखी।

इसके अलावा, उप जिला अस्पताल में डॉक्टरों की कमी को लेकर भी मांग पत्र सौंपा गया। संघर्ष समिति ने महिला डॉक्टरों सहित अन्य आवश्यक चिकित्सा स्टाफ की तैनाती की मांग की।
इस दौरान वार्ता में सामाजिक कार्यकर्ता हरिप्रसाद सिखवाल, यूनियन अध्यक्ष भंवरलाल प्रजापत, यूनियन प्रदेश अध्यक्ष सीटू लखविंदर सिंह, पवन कुमार प्रजापत सहित कई लोग शामिल हुए।