NEXT 30 अगस्त, 2025 श्रीडूंगरगढ़। स्टूडेंट्स फॉर वन नेशन-वन इलेक्शन अभियान के तहत शनिवार को राजधानी जयपुर में प्रदेश स्तरीय छात्र नेता सम्मेलन हुआ। कार्यक्रम में भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल, प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़, प्रदेश उपाध्यक्ष नाहर सिंह जोधा, प्रदेश महामंत्री जितेंद्र गोठवाल, श्रवण बगड़ी, प्रदेश संयोजक सुनील भार्गव, सह संयोजक महेंद्र राठौड़, उमेश दत्त, अर्जुन तिवारी, श्याम राजावत और शंकर गोरा मौजूद रहे।

सम्मेलन में बीकानेर संभाग से भी बड़ी संख्या में छात्र नेता पहुँचे। डूंगर कॉलेज बीकानेर के पूर्व अध्यक्ष मांगीलाल गोदारा ने संभाग की छात्र शक्ति की ओर से प्रस्ताव का अनुमोदन किया।

कार्यक्रम में विभिन्न विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों के छात्र संघ पदाधिकारी शामिल हुए। बीकानेर से प्रमुख रूप से
मांगीलाल गोदारा (पूर्व अध्यक्ष, डूंगर कॉलेज), सुनिल मेघवाल, भवानी पालीवाल, कान नाथ गोदारा, अतुलांन्द, मुकेश पूनिया (महासचिव), बिरबल कुमावत (पूर्व महासचिव), श्रवण कुमार कुमावत (महासचिव), मानवेन्द्र सिंह, मोहित बापेऊ, गजानंद ओझा, अशोक बिश्नोई, पवन स्वामी, शुभम शर्मा, प्रदीप सोनी, अशोक तावनिया, बजरंग बिश्नोई, अजय जिनगर, प्रखर मित्तल, मदन गोपाल सोनी, आसकरण ओझा, निशांत गौड़, गजेन्द्र सिंह भाटी, विजय पाल कुकणा, सुभाष वाल्मीकि, चिराग तनेजा, विनायक पारिक, भंवरलाल बारूपाल, उत्तम नाथ सिद्ध, धर्मवीर सिंह नथावत, पूनमचंद पूनिया, अभिलाष, हुलाश भाटी सहित बड़ी संख्या में छात्र नेता मौजूद रहे।
छात्र नेताओं ने सम्मेलन के दौरान वन नेशन-वन इलेक्शन के प्रस्ताव का समर्थन करते हुए इसे लोकतंत्र को मजबूत करने वाला कदम बताया।
