NEXT 24 अप्रैल, 2025। नई दिल्ली स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर में ‘स्टूडेंट्स फॉर वन नेशन वन इलेक्शन‘ विषयक बैठक का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्रियों के साथ देशभर से छात्र प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

बैठक में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और केंद्रीय युवा एवं खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने विशेष रूप से उपस्थित होकर युवाओं को संबोधित किया। इसके अलावा भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल ने भी छात्रों को मार्गदर्शन प्रदान किया।

कार्यक्रम में बीकानेर विभाग संयोजक मांगीलाल गोदारा (पूर्व अध्यक्ष, राजकीय डूंगर महाविद्यालय, बीकानेर) के नेतृत्व में संभाग के कई छात्र नेता शामिल हुए। इनमें कान नाथ गोदारा, मुकेश पूनिया, बिरबल कुमावत, श्याम सुंदर शर्मा, राकेश कस्वा, आर्य अतुंलानंद, विनोद ढाका, अशोक विश्नोई, सुमेर सिंह सोढा (पूर्व अध्यक्ष, खाजूवाला महाविद्यालय), रामनिवास बुगालिया (पूर्व अध्यक्ष, सुजानगढ़ महाविद्यालय), मुकेश जोशी (पूर्व अध्यक्ष, सरदारशहर महाविद्यालय), विनोद (पूर्व अध्यक्ष, हनुमानगढ़ महाविद्यालय) और धर्मेंद्र खिचड़ (श्रीगंगानगर) प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

मांगीलाल गोदारा ने बताया कि बैठक में ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ की अवधारणा पर चर्चा की गई और युवाओं की सक्रिय भूमिका पर बल दिया गया। वक्ताओं ने कहा कि यह पहल देश की लोकतांत्रिक प्रक्रिया को सशक्त बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम हो सकती है।