NEXT 10 सितम्बर, 2025 श्रीडूंगरगढ़। कस्बे के सरस्वती उच्च माध्यमिक विद्यालय के 2006 बैच के छात्र-छात्राओं ने गुरुवार को अपने गुरुजनों का सम्मान किया। बैंड-बाजे की धुन पर पहुंचे शिष्यों ने गुरुजनों का स्वागत कर आशीर्वाद लिया।

कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय की नींव रखने वाले स्वर्गीय मदनलाल चूरा और स्वर्गीय धनपत राय चूरा की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर और गुरु वंदना से की गई। इस मौके पर गुरुजनों को अपने पुराने शिष्यों को सामने देख गदगद होते देखा गया। उन्होंने कहा कि गुरु-शिष्य का रिश्ता सिर्फ पढ़ाई तक सीमित नहीं है, यह जीवन भर प्रेरणा देने वाला बंधन है।
बैच 2006 के शिष्यों में कोई आज फौज में देश की सेवा कर रहा है, कोई बैंक मैनेजर है, तो कोई सीए, इंजीनियर, प्रधानाचार्य या सुप्रसिद्ध गायक कलाकार बन चुका है। खास बात यह रही कि सभी शिष्य अपनी शाला में दरी पर बैठकर उन पुराने दिनों की यादों में खो गए।

कार्यक्रम में कई पूर्व छात्राएं व्यक्तिगत रूप से शामिल नहीं हो सकीं, लेकिन वे सभी लाइव प्रसारण के जरिए जुड़ी रहीं। गुरुजनों ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए सभी शिष्यों को आगे बढ़ने और सही रास्ते पर चलने की प्रेरणा दी।

