NEXT 29 मई, 2025। कस्बा एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित राजकीय विद्यालयों के विद्यार्थियों ने इस वर्ष बोर्ड परीक्षाओं में शानदार प्रदर्शन करते हुए एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि समर्पित शिक्षकों और अनुशासित पठन-पाठन से किसी भी लक्ष्य को पाया जा सकता है।
कितासर की कोमल पूनिया बनीं टॉपर

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, कितासर की छात्रा कोमल पूनिया पुत्री प्रह्लाद पूनिया ने 96.33 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में टॉप किया है। प्राचार्य उर्मिला ने बताया कि कोमल की सफलता विद्यालय और ग्राम दोनों के लिए गौरव की बात है। शिक्षक जगदीश सिंह राठौड़ सहित समस्त स्टाफ ने कोमल को शुभकामनाएं दीं।
जैसलसर के विजेंद्र कुमार ने हासिल किए 93.33% अंक

वहीं जैसलसर ग्राम स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के छात्र विजेंद्र कुमार नाई पुत्र लिछूराम नाई ने 93.33 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अपने गांव और विद्यालय का नाम रोशन किया है। उनकी इस उपलब्धि पर विद्यालय प्रशासन, ग्रामीण जन और परिजनों ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी है।
श्री कन्हैयालाल सिखवाल राजकीय विद्यालय में 8 विद्यार्थियों ने प्राप्त किए 90% से अधिक अंक

कस्बे के श्री कन्हैयालाल सिखवाल राजकीय विद्यालय (अंग्रेजी माध्यम) के आठ विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित किए हैं।
इनमें गार्गी गुर्जर ने 96.67%, दयानंद जाखड़ ने 96.33%, आस्था सैन ने 96.17%, दिव्यांशी सुथार ने 94.00%, प्रीति सोनी ने 93.33%, जिया सोनी ने 92.17%, महक मीणा ने 91.17% और तन्मय सैनी ने 90.17% अंक प्राप्त कर विद्यालय का मान बढ़ाया है।
विद्यालय की प्राचार्य विमला गुर्जर, वरिष्ठ शिक्षक जितेंद्र सोनी, रमेश शर्मा सहित समस्त स्टाफ ने विद्यार्थियों को उनकी मेहनत और सफलता के लिए शुभकामनाएं दीं।
15 जून तक भरे जाएंगे प्रवेश फॉर्म
राजकीय अंग्रेजी विद्यालय के वरिष्ठ सहायक जितेंद्र सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि नर्सरी से लेकर कक्षा 11वीं तक के प्रवेश फॉर्म 15 जून तक ऑनलाइन भरे जा सकते हैं। अभी तक 220 विद्यार्थियों के फॉर्म भरवाए जा चुके हैं। उन्होंने अभिभावकों से अपील की है कि वे समय रहते अपने बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए इस विद्यालय में प्रवेश दिलाएं।