NEXT 15 फरवरी, 2025। पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, केऊ पुरानी के विद्यार्थियों ने मंगलवार को पीएम श्री योजना के तहत राष्ट्रीय मूंगफली अनुसंधान केंद्र, बीकानेर का दौरा किया।
अनुसंधान केंद्र के प्रभारी सीनियर वैज्ञानिक नरेंद्र सिंह दायमा ने विद्यार्थियों को मूंगफली की विभिन्न प्रजातियों की जानकारी दी। उन्होंने जीन अभियांत्रिकी से विकसित मूंगफली की नई किस्म गिरनार-4 के पोषक तत्वों और लाभों पर प्रकाश डाला। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रतिदिन 100 ग्राम मूंगफली खाने की सलाह दी, जिससे शरीर को आवश्यक फैटी एसिड, प्रोटीन और कैल्शियम प्राप्त हो सके।

विद्यार्थियों ने अनुसंधान केंद्र की कार्यप्रणाली को समझने के लिए फील्ड विजिट किया। इस दौरान वैज्ञानिक डॉ. राजूराम चौधरी और अनुसंधान केंद्र का अन्य स्टाफ भी उपस्थित रहा।
इसके साथ ही विद्यार्थियों ने अखिल भारतीय दलहन अनुसंधान केंद्र, बीकानेर का भी भ्रमण किया। केंद्र के प्रधान वैज्ञानिक डॉ. सुधीर कुमार ने उन्हें बताया कि यहाँ विभिन्न दलहन फसलों पर शोध कर नई किस्में विकसित की जाती हैं, जो पौष्टिक होने के साथ-साथ किसानों की आर्थिक समृद्धि में भी सहायक साबित हो सकती हैं।
भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों ने वैज्ञानिकों से विभिन्न जिज्ञासाओं पर प्रश्न पूछे और अनुसंधान प्रक्रियाओं को समझा।

विद्यालय के संस्था प्रधान अजीत सांवरिया ने कहा कि ऐसे शैक्षणिक दौरों से विद्यार्थियों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित होता है, जो उनके भविष्य के लिए महत्त्वपूर्ण है।
इस अवसर पर विजिट प्रभारी कालू दास स्वामी, सुरेखा सहित विद्यालय के अन्य शिक्षक भी उपस्थित रहे।