गोद ली बस्तियों में लगाए पीपल व नीम के पौधे
NEXT 5 सितम्बर, 2025 श्रीडूंगरगढ़। राजकीय महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय की एनएसएस इकाई प्रथम व द्वितीय की ओर से पर्यावरण चेतना रैली और नुक्कड़ नाटक का आयोजन हुआ। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. विनोद कुमारी व डॉ. हिमांशु कांडपाल के नेतृत्व में निकली रैली में स्वयंसेवकों ने “एक पेड़ लगाओ, पर्यावरण बचाओ” के नारे लगाकर लोगों को जागरूक किया। नुक्कड़ नाटक के जरिए भी पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया।

महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. नवदीप सिंह बैंस ने स्वयंसेवकों को प्रेरित करते हुए कहा कि पौधारोपण केवल कार्यक्रम नहीं, बल्कि जीवन का संकल्प होना चाहिए।

इसके बाद स्वयंसेवकों ने इकाई द्वारा गोद ली गई प्रताप बस्ती और बड़ा रानीसर बास में स्थानीय लोगों के साथ मिलकर पीपल, नीम, अमलतास और गुलमोहर के पौधे लगाए। साथ ही 20 स्वयंसेवकों को घर के आसपास मंदिरों व पार्कों में पौधे लगाने के लिए पौधे दिए गए। कार्यक्रम में छात्राओं और अन्य स्वयंसेवकों ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया।
