NEXT 24 फरवरी, 2025 श्रीडूंगरगढ़। क्षेत्र में स्टंटबाजी का बढ़ता क्रेज अब कानून की गिरफ्त में आने लगा है। ताजा मामले में वसुंधरा कॉलोनी में ट्रैक्टर से स्टंट कर रहे युवक को पुलिस ने मौके पर ही पकड़ लिया और ट्रैक्टर को जप्त कर लिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, सोमवार को वसुंधरा कॉलोनी में एक युवक ट्रैक्टर पर खतरनाक स्टंट कर रहा था, जिससे वहां मौजूद लोगों को परेशानी हो रही थी। सूचना मिलते ही श्रीडूंगरगढ़ पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। हेड कांस्टेबल देवाराम, कांस्टेबल सुभाष कुमार और राकेश ने त्वरित कार्रवाई करते हुए युवक ईश्वर स्वामी पुत्र सांवरदास स्वामी को गिरफ्तार कर लिया और ट्रैक्टर को जब्त कर लिया।

पुलिस के अनुसार, क्षेत्र में स्टंटबाजी से न केवल कानून व्यवस्था प्रभावित होती है, बल्कि यह जानलेवा भी साबित हो सकती है। पुलिस ने युवाओं से अपील की है कि वे इस तरह के खतरनाक स्टंट से दूर रहें, अन्यथा सख्त कार्रवाई की जाएगी।