#टॉप न्यूज़ राजस्थान NEXT विशेष जॉब/ एजुकेशन जीवन मंत्र

आज का ताज़ा न्यूज़ पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

09 अक्टूबर को श्रीडूंगरगढ़ में उपखंड स्तरीय जनसुनवाई व अटल जन सेवा शिविर

By Next Team Writer

Published on:

समय: सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक
स्थान: पंचायत समिति, वीसी हॉल, श्रीडूंगरगढ़

NEXT 6 अक्टूबर, 2025 श्रीडूंगरगढ़। आमजन की समस्याओं का मौके पर समाधान सुनिश्चित करने के लिए उपखंड अधिकारी की अध्यक्षता में 09 अक्टूबर (गुरुवार) को उपखंड स्तरीय जनसुनवाई एवं अटल जन सेवा शिविर का आयोजन किया जाएगा। यह शिविर सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक या जनसुनवाई पूरी होने तक चलेगा।

राजकुमार बिश्नोई ने बताया गया है कि शिविर में विभागीय अधिकारी आमजन की परिवेदनाएं सुनेंगे और समस्याओं का समयबद्ध निस्तारण करेंगे। साथ ही पिछली जनसुनवाई में प्राप्त शिकायतों तथा संपर्क पोर्टल पर लंबित प्रकरणों की प्रगति रिपोर्ट भी प्रस्तुत की जाएगी।

उपखंड अधिकारी ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे पिछली जनसुनवाई में प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कर मय प्रगति रिपोर्ट शिविर में उपस्थित हों। इस शिविर को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए, ताकि आमजन को राहत मिल सके।

इस दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारी एक ही स्थान पर मौजूद रहेंगे, जिससे लोगों को अपनी समस्याओं के समाधान के लिए अलग-अलग कार्यालयों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे।

Next Team Writer

हम, कमल और नारायण, हमें खुशी है कि हम NEXT टीम का हिस्सा है। यहाँ पर हमें कंटेंट मैनेजमेंट की जिम्मेदारी सौंपी गई है। हमारा उद्देश्य आपको हर विषय पर सटीक और विस्तृत जानकारी प्रदान करना है। यदि आपको किसी भी विषय पर जानकारी की आवश्यकता हो या कोई सवाल हो, तो आप बेझिझक हमसे संपर्क कर सकते हैं। हमारा प्रयास है कि आपको पूरी और सही जानकारी मिले।

Leave a Comment

WhatsApp

NEXT ( News Excellent Today )

NEXT (News Excellent Today) में आपका स्वागत है! यह है WhatsApp पर जुड़ने का सही मौका — NEWS का पावरहाउस, जहाँ आपको मिलेंगी भरोसेमंद और तेज़ खबरें, गहराई से की गई घटनाओं की पड़ताल, किसानों के लिए ताज़ा मंडी भाव, युवाओं के लिए जॉब व एजुकेशन अपडेट, खेल समाचार, राशिफल, हेल्थ टिप्स और शेयर मार्केट की हलचल — यानी हर ज़रूरी खबर एक ही जगह पर। यह है #संपादक_न्यूज़ का असली ठिकाना, जहाँ हर खबर मिलती है जिम्मेदारी और सच्चाई के साथ। 🟢 अभी नीचे क्लिक करें और जुड़िए NEXT से!

लोड हो रहा है...
🟢 SIR-2026 में लापरवाही पर सख्ती बढ़ी, अब तक 261 बीएलओ और 27 सुपरवाइजर को नोटिस🟢 बिग्गा बास में श्मसान भूमि के लिए विधायक को ज्ञापन सौंपा🟢 नेत्रदान कर गये पवन चौपड़ा, दो लोगों को मिलेगी नई रोशनी🟢 बाल दिवस पर लिखमादेसर विद्यालय में सन्त सोमनाथ महाराज का सान्निध्य, बच्चों ने दी रंगारंग प्रस्तुति🟢 एनडीए की प्रचंड जीत पर श्रीडूंगरगढ़ भाजपा कार्यालय में जश्न, कार्यकर्ताओं ने फोड़े पटाखे🟢 एक ही गली में तीसरी पाइपलाइन का विरोध: राजनैतिक दबाव में काम रुका नहीं, वार्ड 13 के लोगों ने SDM को सौंपा ज्ञापन🟢 श्रीडूंगरगढ़ सहित बीकानेर जिले में बाल दिवस पर जागरूकता शिविर और प्रतियोगिताएं; मूक-बधिर विद्यालय में जज ने खेली पहली गेंद🟢 राजस्थानी भाषा जन-जागरण अभियान शुरू: प्रभात फेरियों में बच्चे आगे आए, ग्रामीण भी जुड़ने लगे; मातृभाषा को मान्यता देने की मांग तेज🟢 राजस्थान हाईकोर्ट का बड़ा आदेश : पंचायत और नगर निकाय चुनाव 15 अप्रैल 2026 तक कराओ, 31 दिसंबर तक परिसीमन पूरा करो🟢 राजस्थान में घर–दुकान की रजिस्ट्री महंगी, कंस्ट्रक्शन कॉस्ट बढ़ी, स्टांप ड्यूटी और DLC दरें वहीं की वहीं