NEXT 25 जनवरी, 2025। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के गांव कल्याणसर पुराना में शुक्रवार रात एक युवक ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। प्राप्त जानकारी के अनुसार, तोलाराम पुत्र रेवंतराम जाट ने अपने घर के कमरे में फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
घटना के समय घर में कोई मौजूद नहीं था। करीब रात 10 बजे तोलाराम ने यह आत्मघाती कदम उठाया। सुबह जब परिजनों को इस घटना की जानकारी मिली, तो उन्होंने युवक के मानसिक तनाव में होने की बात कही।
तोलाराम, जो चार बच्चों का पिता था, आमतौर पर खेत में रहता था और घटना से एक दिन पहले ही गांव के घर में रुका था। घटना की सूचना मिलते ही हैड कांस्टेबल रामस्वरूप मौके पर पहुंचे और शव को उपजिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। पुलिस ने आगामी जांच शुरू कर दी है।
Suicide: युवक ने लगाई फांसी, पुलिस मौके पर

Published on:
