NEXT 23 जून, 2025 श्रीडूंगरगढ़। पवित्र हज यात्रा से लौटे नगर के सुलेमान पंजाबगीर, उनके पुत्र मोहम्मद हुसैन पंजाबगीर, पत्नी व बेटी का सोमवार को कस्बे में भव्य स्वागत किया गया। 40 दिन की हज यात्रा पूरी कर सऊदी अरब से लौटे हाजी परिवार का जामा मस्जिद से उनके निवास तक जुलूस निकाला गया, जिसमें बड़ी संख्या में मोहल्लेवासियों व मुस्लिम समाज के लोगों ने भाग लिया।

असगर अली भाटी ने बताया कि स्वागत के दौरान हाजियों को मालाएं पहनाकर अभिनंदन किया गया और नगरवासियों ने उन्हें हज की मुबारकबाद दी। स्वागत जुलूस के दौरान पूरा माहौल धार्मिक उल्लास और भावनात्मक प्रसन्नता से भर गया।
