NEXT 29 जून, 2025 श्रीडूंगरगढ़। अणुव्रत समिति श्रीडूंगरगढ़ के सत्र 2025-2027 के लिए प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता सुमति पारख को सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गई। उनके मनोनयन की घोषणा होते ही समाज के विभिन्न वर्गों के कार्यकर्ताओं ने उन्हें बधाइयाँ दीं और उनके नेतृत्व में समिति से बेहतर कार्यों की अपेक्षा जताई।
मनोनयन के उपरांत सुमति पारख ने सेवा केंद्र में विराजित साध्वी संगीतश्री और साध्वी डॉ. परमप्रभा के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर साध्वियों ने उन्हें अणुव्रत की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने और वर्तमान समय में इसकी उपयोगिता से आमजन को अवगत कराने की प्रेरणा दी।
सुमति पारख ने कहा कि वे अणुव्रत आंदोलन की दिशा में ठोस कार्यों के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों को अणुवर्ती बनाने का प्रयास करेंगे। उन्होंने समिति को सक्रिय और परिणामदायी बनाने की बात कही।
गौरतलब है कि सुमति पारख इससे पूर्व भी समिति में अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी निभा चुके हैं। उनके पिता स्वर्गीय विजयसिंह पारख ने भी अणुव्रत आंदोलन में वर्षों तक श्रम और समय देकर महत्वपूर्ण योगदान दिया था। अब उनके पुत्र सुमति पारख उसी परंपरा को आगे बढ़ा रहे हैं।