NEXT 25 अप्रैल, 2025 श्रीडूंगरगढ़। गौमाता भण्डारा गौशाला समिति, श्रीडूंगरगढ़ को समाजसेवियों ने गौसेवा हेतु खळ और गुड़ भेंट कर पुनीत कार्य में सहभागिता निभाई। समिति के बाबुलाल सहदेवड़ा ने बताया कि समाजसेवी तुलसीराम चौरड़िया की प्रेरणा से गौशाला को 36 कट्टे खळ व 36 कार्टून गुड़ प्रदान करवाया गया।
इस सेवा कार्य में डालचन्द हेमराज श्यामसुखा, हड़मानमल सुमित डागा, गोकुलचंद मदनलाल छाजेड़, वृद्धिचंद शंकरलाल छाजेड़, हुलासमल निर्मल कुमार मालू, नेमचंद सोहनलाल डाकलिया, हंसराज बिमलकुमार बोथरा, इन्द्रचंद सुरेंद्र कुमार पारख तथा ताराचंद अमोलकचंद सेठिया का सहयोग रहा।
बाबुलाल सहदेवड़ा ने सभी सहयोगकर्ताओं के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि ऐसे सेवा कार्य समाज को नई प्रेरणा प्रदान करते हैं।