NEXT 14 अगस्त, 2025 श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ के मूल निवासी और फिलहाल पश्चिम बंगाल के कालीपोंग में रह रहे सुरेंद्र पारख को ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी ने पश्चिम बंगाल प्रदेश कांग्रेस कमेटी का उपाध्यक्ष नियुक्त किया है।

पारख लंबे समय से कांग्रेस में सक्रिय हैं। वे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी के करीबी माने जाते हैं। इससे पहले वे अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य भी रह चुके हैं।
नियुक्ति की खबर मिलते ही परिजनों, दोस्तों और कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने बधाई दी। इस अवसर पर पारख ने कहा कि
“पार्टी की नीतियों को लोगों तक पहुंचाने और संगठन को मजबूत बनाने के लिए जी-जान से मेहनत करूंगा।”
इस मौके पर श्रीडूंगरगढ़ के मनोज पारख ने बताया कि उनका परिवार वर्षों से पार्टी की सेवा में जुड़ा हुआ है। उन्होंने कहा कि अंजू पारख द्वारा श्रीडूंगरगढ़ नगर पालिका नेता प्रतिपक्ष और बीकानेर जिला महिला कांग्रेस सेवादल की देहात मुख्य संगठक के रूप में सक्रिय भूमिका निभाई जा रही है।