NEXT 27 अप्रैल, 2025। गर्मी के बढ़ते कहर को देखते हुए श्रीडूंगरगढ़ उपखण्ड क्षेत्र के विभिन्न मेडिकल संस्थानों का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान आधारभूत चिकित्सा सुविधाओं, लू-तापघात से बचाव की तैयारियों तथा आवश्यक उपकरणों की उपलब्धता का जायजा लिया गया।

उपखण्ड अधिकारी उमा मित्तल ने उपजिला अस्पताल श्रीडूंगरगढ़ और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बिग्गा का दौरा कर लू-तापघात के लिए बनाए गए डेडिकेटेड वार्ड का निरीक्षण किया। इस दौरान चिकित्सा उपकरणों, ऑक्सीजन सिलेंडरों, पंखों, कूलरों, विद्युत आपूर्ति, जल कनेक्शन, दवाइयों और आवश्यक स्टेशनरी तथा कम्प्यूटर-इंटरनेट कनेक्शन जैसी सुविधाओं की स्थिति की जांच की गई। चिकित्सा अधिकारी प्रभारी को समस्त स्टाफ को अलर्ट मोड पर रखते हुए कार्य करने के निर्देश दिए गए।

इसी क्रम में नायब तहसीलदार सुरजीत कुमार ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मोमासर, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र उदरासर, तोलियासर एवं आडसर का निरीक्षण किया। वहीं सहायक अभियंता पंचायती राज विभाग रमन बंगड़ ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गुसाईंसर बड़ा तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र दुलचासर, ऊपनी व पूनरासर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
सभी निरीक्षणकर्त्ता अधिकारियों ने चिकित्सा संस्थानों में आवश्यक दवाओं व चिकित्सा सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित करने तथा आगंतुकों के लिए बैठने और शीतल पेयजल की समुचित व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए। साथ ही चिकित्सा स्टाफ को किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए सतर्क रहने को कहा गया।