#टॉप न्यूज़ राजस्थान NEXT विशेष जॉब/ एजुकेशन जीवन मंत्र

आज का ताज़ा न्यूज़ पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

स्वच्छता ही सेवा: कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों, कार्मिकों और आमजन ने ली शपथ

By Next Team Writer

Published on:

NEXT 14 दिसम्बर, 2025 श्रीडूंगरगढ़। राजस्थान सरकार के दो वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में नगरपालिका श्रीडूंगरगढ़ की ओर से रविवार को शहर में स्वच्छता, जन-जागरूकता और नागरिक सहभागिता को लेकर विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रमों का नेतृत्व विधायक ताराचंद सारस्वत ने किया।

मुख्य बाजार स्थित नवीन बस स्टैंड परिसर में व्यापक स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस दौरान सार्वजनिक स्थानों की सफाई, कचरा हटाने और सौंदर्यकरण पर विशेष ध्यान दिया गया। वहीं ओसवाल श्मशान भूमि में श्रमदान कर साफ-सफाई की गई, जिसमें जनप्रतिनिधियों, नगरपालिका कर्मचारियों और नागरिकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।

कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों को ‘स्वच्छता ही सेवा’ की शपथ दिलाई गई। सभी ने अपने आसपास स्वच्छता बनाए रखने, प्लास्टिक का उपयोग कम करने और नगर को स्वच्छ व सुंदर बनाने में सक्रिय भूमिका निभाने का संकल्प लिया।

विधायक ताराचंद सारस्वत ने कहा कि राज्य सरकार स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण और नागरिक सुविधाओं को मजबूत करने के लिए लगातार काम कर रही है। उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान की सफलता जनभागीदारी पर निर्भर करती है और हर नागरिक की जिम्मेदारी है कि वह स्वच्छता को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाए।

नगरपालिका प्रशासन की ओर से आमजन से स्वच्छता अभियानों में भागीदारी निभाने की अपील की गई। बस स्टैंड परिसर में लोगों को सार्वजनिक स्थलों को साफ रखने और कचरा निर्धारित स्थान पर डालने के लिए जागरूक किया गया।

कार्यक्रम में अधिशासी अधिकारी (तहसीलदार) श्रीवर्द्धन शर्मा, नगरपालिका अध्यक्ष मानमल शर्मा, जिला ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष विनोद गिरी गुसाईं, भाजपा युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष भवानीप्रकाश तावणिया सहित लोकेश गौड, रजत आसोपा, सैजाद, हरीश गुर्जर, जितेंद्र भोजक, कुलदीप, धनराज पांडिया, करणीदान, अजय शर्मा, मोहित सारस्वत, सोनू नाई, राजीव शर्मा, अजहरूदीन, जगदीश सिद्ध, पालिका हल्का जमादार, समस्त सफाई कर्मचारी और बड़ी संख्या में शहरवासी मौजूद रहे।

कार्यक्रम के जरिए शहर में स्वच्छता को लेकर सकारात्मक माहौल बना और सभी ने मिलकर स्वच्छ व विकसित श्रीडूंगरगढ़ के निर्माण का संकल्प लिया।

Next Team Writer

हम, कमल और नारायण, हमें खुशी है कि हम NEXT टीम का हिस्सा है। यहाँ पर हमें कंटेंट मैनेजमेंट की जिम्मेदारी सौंपी गई है। हमारा उद्देश्य आपको हर विषय पर सटीक और विस्तृत जानकारी प्रदान करना है। यदि आपको किसी भी विषय पर जानकारी की आवश्यकता हो या कोई सवाल हो, तो आप बेझिझक हमसे संपर्क कर सकते हैं। हमारा प्रयास है कि आपको पूरी और सही जानकारी मिले।

Leave a Comment

WhatsApp

NEXT ( News Excellent Today )

NEXT (News Excellent Today) में आपका स्वागत है! यह है WhatsApp पर जुड़ने का सही मौका — NEWS का पावरहाउस, जहाँ आपको मिलेंगी भरोसेमंद और तेज़ खबरें, गहराई से की गई घटनाओं की पड़ताल, किसानों के लिए ताज़ा मंडी भाव, युवाओं के लिए जॉब व एजुकेशन अपडेट, खेल समाचार, राशिफल, हेल्थ टिप्स और शेयर मार्केट की हलचल — यानी हर ज़रूरी खबर एक ही जगह पर। यह है #संपादक_न्यूज़ का असली ठिकाना, जहाँ हर खबर मिलती है जिम्मेदारी और सच्चाई के साथ। 🟢 अभी नीचे क्लिक करें और जुड़िए NEXT से!

लोड हो रहा है...
🟢 पार्श्वनाथ जयंती पर जैन मंदिर कालूबास में भजन संध्या