NEXT 30 जून, 2025 श्रीडूंगरगढ़। धन्नावंशी स्वामी समाज चेरिटेबल ट्रस्ट की एक अहम बैठक बासनीवाल भवन में भगवानदास स्वामी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में समाज के नवगठित ट्रस्ट की भावी योजनाओं पर विचार विमर्श हुआ।

संस्थापक ट्रस्टी ओमप्रकाश स्वामी ने ट्रस्ट के उद्देश्यों की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि समाज के विद्यार्थियों के लिए आदर्श कॉलोनी के समीप वैष्णव विहार कॉलोनी में छात्रावास का निर्माण किया जाएगा। इस बहु-उपयोगी छात्रावास में अंडरग्राउंड सभागार, कार्यालय, रसोईघर, आवासीय कक्ष व अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।

निर्माण कार्य के लिए समाज के सभी क्षेत्रीय बंधुओं से आर्थिक सहयोग लिया जाएगा। निर्माण कार्य की देखरेख का जिम्मा ठेकेदार चंपालाल स्वामी को सौंपा गया है।
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि ट्रस्टियों की संख्या बढ़ाई जाएगी और प्रत्येक वर्ष ‘प्रतिभा सम्मान समारोह’ का आयोजन होगा, जिसमें कक्षा 10 व 12 में 80% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों और सरकारी सेवा में चयनित समाज बंधुओं को सम्मानित किया जाएगा।
बैठक में किशोरदास, गोपालदास, सोहनदास, मूलचंद, शंकरदास, हरिदास, राजकुमार, सुभाष, सीताराम, मुन्नीदास, विक्रम, बजरंगदास, मोहनदास, तिलोकदास, बीरबल, मदनदास, चंपालाल, शिवदास, गौरीशंकर, पूनमचंद, सांवरदास, दीनदयाल, संजय कुमार एवं राजूदास सहित अनेक प्रबुद्धजन उपस्थित रहे।