#टॉप न्यूज़ राजस्थान NEXT विशेष जॉब/ एजुकेशन जीवन मंत्र

स्वामी समाज बनाएगा छात्रावास, प्रतिभा सम्मान समारोह भी होगा आयोजित

By Next Team Writer

Published on:

NEXT 30 जून, 2025 श्रीडूंगरगढ़। धन्नावंशी स्वामी समाज चेरिटेबल ट्रस्ट की एक अहम बैठक बासनीवाल भवन में भगवानदास स्वामी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में समाज के नवगठित ट्रस्ट की भावी योजनाओं पर विचार विमर्श हुआ।

संस्थापक ट्रस्टी ओमप्रकाश स्वामी ने ट्रस्ट के उद्देश्यों की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि समाज के विद्यार्थियों के लिए आदर्श कॉलोनी के समीप वैष्णव विहार कॉलोनी में छात्रावास का निर्माण किया जाएगा। इस बहु-उपयोगी छात्रावास में अंडरग्राउंड सभागार, कार्यालय, रसोईघर, आवासीय कक्ष व अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।

निर्माण कार्य के लिए समाज के सभी क्षेत्रीय बंधुओं से आर्थिक सहयोग लिया जाएगा। निर्माण कार्य की देखरेख का जिम्मा ठेकेदार चंपालाल स्वामी को सौंपा गया है।

बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि ट्रस्टियों की संख्या बढ़ाई जाएगी और प्रत्येक वर्ष ‘प्रतिभा सम्मान समारोह’ का आयोजन होगा, जिसमें कक्षा 10 व 12 में 80% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों और सरकारी सेवा में चयनित समाज बंधुओं को सम्मानित किया जाएगा।

बैठक में किशोरदास, गोपालदास, सोहनदास, मूलचंद, शंकरदास, हरिदास, राजकुमार, सुभाष, सीताराम, मुन्नीदास, विक्रम, बजरंगदास, मोहनदास, तिलोकदास, बीरबल, मदनदास, चंपालाल, शिवदास, गौरीशंकर, पूनमचंद, सांवरदास, दीनदयाल, संजय कुमार एवं राजूदास सहित अनेक प्रबुद्धजन उपस्थित रहे।

Next Team Writer

हम, कमल और नारायण, हमें खुशी है कि हम NEXT टीम का हिस्सा है। यहाँ पर हमें कंटेंट मैनेजमेंट की जिम्मेदारी सौंपी गई है। हमारा उद्देश्य आपको हर विषय पर सटीक और विस्तृत जानकारी प्रदान करना है। यदि आपको किसी भी विषय पर जानकारी की आवश्यकता हो या कोई सवाल हो, तो आप बेझिझक हमसे संपर्क कर सकते हैं। हमारा प्रयास है कि आपको पूरी और सही जानकारी मिले।

Leave a Comment

WhatsApp

NEXT ( News Excellent Today )

NEXT (News Excellent Today) में आपका स्वागत है! यह है WhatsApp पर जुड़ने का सही मौका — NEWS का पावरहाउस, जहाँ आपको मिलेंगी भरोसेमंद और तेज़ खबरें, गहराई से की गई घटनाओं की पड़ताल, किसानों के लिए ताज़ा मंडी भाव, युवाओं के लिए जॉब व एजुकेशन अपडेट, खेल समाचार, राशिफल, हेल्थ टिप्स और शेयर मार्केट की हलचल — यानी हर ज़रूरी खबर एक ही जगह पर। यह है #संपादक_न्यूज़ का असली ठिकाना, जहाँ हर खबर मिलती है जिम्मेदारी और सच्चाई के साथ। 🟢 अभी नीचे क्लिक करें और जुड़िए NEXT से!

लोड हो रहा है...
🟢 माँ तनोट राय दरबार के लिए याराना पैदल यात्री संघ की रवानगी 22 अगस्त को🟢 गुरु के मार्ग से परम वैभव की ओर: श्रीडूंगरगढ़ में भव्य गुरु पूर्णिमा महोत्सव संपन्न🟢 राजकीय इंग्लिश मीडियम स्कूल में हुई पीटीएम, अभिभावकों ने लगाया पौधा🟢 श्रीडूंगरगढ़ महाविद्यालय में 15 दिवसीय कौशल विकास प्रशिक्षण का समापन, वितरित किए गए प्रमाण पत्र🟢 राजलदेसर रेलवे ट्रैक पर 11वीं कक्षा के छात्र ने की आत्महत्या, क्षेत्र में फैली सनसनी🟢 संघ ध्वजा बंध धारी की तीसरी फैरी 21 अगस्त को रवाना होगी, महिलाओं के लिए विशेष व्यवस्था🟢 गौवंश से टकराकर पलटा ऑटो, ट्रक से भी भिड़ा; 3 घायल, एक की अंगुली टूटी