NEXT 5 नवम्बर, 2025 श्रीडूंगरगढ़। क्षेत्र के गांव उदरासर के एक व्यक्ति ने पढ़े-लिखे रिश्तेदारों पर धोखाधड़ी कर जमीन हड़पने का आरोप लगाया है। परिवादी मुकनाराम पुत्र मानाराम मेघवाल ने सेठाराम पुत्र चेतनराम मेघवाल, उसकी पत्नी जोनादेवी और बेटे प्रवीण कुमार निवासी मानकसर (सूरतगढ़) के खिलाफ श्रीडूंगरगढ़ थाने में मामला दर्ज करवाया है।
मुकनाराम ने पुलिस को बताया कि आरोपी चतुर व पढ़े-लिखे लोग हैं, जिन्होंने उसके अनपढ़ होने का फायदा उठाकर धोखे से उसकी जमीन हड़प ली। आरोप है कि तीनों ने भूमि के फर्जी दस्तावेज तैयार कर उस पर उसकी पत्नी का झूठा अंगूठा लगाकर सौदा अपने नाम करवा लिया।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।















