NEXT 13 जुलाई, 2025 श्रीडूंगरगढ़। दौसा में रविवार को अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री विश्वकर्मा कौशल विकास बोर्ड के अध्यक्ष रामगोपाल सुथार पहुंचे।

समारोह में दौसा जिले के अलग-अलग इलाकों से आए मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।

“समाज तभी आगे बढ़ेगा, जब हम सब एकजुट होकर सामाजिक कार्यों में भागीदारी निभाएंगे।” राज्यमंत्री रामगोपाल सुथार

कार्यक्रम के दौरान समाज के वरिष्ठ पदाधिकारी भी मौजूद रहे।
महासभा के प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम पंवार, पूर्व अध्यक्ष लखन जांगिड़, रितेश जांगिड़ समेत बड़ी संख्या में समाजबंधु और गणमान्य नागरिक कार्यक्रम में शामिल हुए।

कार्यक्रम का मकसद समाज के होनहार बच्चों को प्रोत्साहित करना और नई पीढ़ी को शिक्षा के प्रति जागरूक करना था। आयोजन को लेकर युवाओं और अभिभावकों में खासा उत्साह देखने को मिला।