NEXT 24दिसम्बर, 2024। श्रीडूंगरगढ़ के वसुंधरा नगर में स्थित सृजन पब्लिक स्कूल में तालुका विधिक सेवा समिति श्रीडूंगरगढ़ द्वारा मानवाधिकार पर एक संवाद कार्यक्रम शिक्षाविद लीलाधर सारस्वत की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। सारस्वत ने कहा कि आज समाज में बालिकाओं को शिक्षा में आगे आने के साथ ही व्यवहार कुशल होना आवश्यक है। उन्होंने कहा बालिका अगर असहज महसूस करे तो अपने परिजनों और गुरुजनों को जरूर बताएं। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य अतिथि बार संघ अध्यक्ष एडवोकेट सत्यनारायण प्रजापत ने अपने संबोधन में कहा कि बालिकाओं को शिक्षा के प्रति समर्पित होकर अपने मानवाधिकार हनन का विरोध करना चाहिए और कर्त्तव्यों के प्रति भी जागरूक होना चाहिए। प्रजापत ने कहा कि न्यायालय में विधिक सेवा समिति बनी हुई है जहां निर्धन को भी न्याय मिल सकता है। बार संघ मीडिया प्रभारी एडवोकेट पुखराज तेजी ने कहा कि सभी को मानवाधिकार के बारे में जानकारी होना आवश्यक है। न्यायालय के अभियोजन अधिकारी सपन कुमार ने बताया कि महिलाएं घरेलू हिंसा की शिकायत न्यायालय में कर सकती हैं और विधिक सेवा में नि:शुल्क वकील खड़ा कर सकती हैं। इस दौरान बच्चों से संवाद किया। तालुका विधिक समिति के सचिव जगदीश व अधिवक्ता जयप्रकाश मीणा ने बेड टच – गुड टच के बारे में बताया। शाला के प्रिंसिपल प्रमोद सारस्वत ने आभार व्यक्त किया।
तालुका विधिक सेवा समिति ने बालिकाओं को अधिकारों के प्रति जागरूक किया, बालिकाएं अधिकारों साथ कर्त्तव्य के प्रति जागरूक हो: बार संघ अध्यक्ष

Published on:
