NEXT 8 मार्च, 2025। आगामी वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए भार वाहनों का वार्षिक कर देय हो गया है, जिसकी अंतिम तिथि 15 मार्च 2025 निर्धारित की गई है।
क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी अनिल पंड्या ने बताया कि बीकानेर में 9,200 भार वाहनों में से अब तक केवल 800 वाहनों का कर ही ऑनलाइन जमा हुआ है। शेष वाहन स्वामियों को दूरभाष, एसएमएस और नोटिस के माध्यम से सूचित किया जा रहा है, ताकि वे समय पर कर जमा कर सकें और वाहन जब्ती व ब्याज से बच सकें।
परिवहन विभाग ने कर वसूली सुनिश्चित करने के लिए चार उड़नदस्ते तैनात किए हैं, जो 24 घंटे सक्रिय रहेंगे और वाहन मालिकों को कर भुगतान के लिए जागरूक करेंगे। 15 मार्च की मध्यरात्रि तक कर नहीं चुकाने वाले वाहनों को जब्त कर लिया जाएगा और 3% ब्याज सहित कर वसूला जाएगा।
ई-रवन्ना चालान निपटाने का मौका
राज्य सरकार ने ई-रवन्ना एमनेस्टी योजना 2025 लागू की है, जिसमें 95% तक जुर्माने में छूट दी जा रही है। संबंधित वाहन स्वामियों को नोटिस जारी किए जा चुके हैं। जो वाहन मालिक अपने ई-रवन्ना चालानों का निपटान नहीं करेंगे, उनके वाहन का पंजीयन प्रमाण-पत्र एवं फिटनेस प्रमाण-पत्र निलंबित किया जा सकता है।
वाहन मालिकों की सुविधा के लिए परिवहन कार्यालय अवकाश के दिनों में भी खुला रहेगा। अधिकारी ने सभी भार वाहन स्वामियों से समय पर कर व ई-रवन्ना चालानों का निस्तारण कराने की अपील की है।