NEXT 12 अगस्त, 2025 श्रीडूंगरगढ़। कस्बे में हर साल की तरह इस बार भी तीज माता की सवारी पारंपरिक रूप से निकाली जाएगी। आयोजन की सुचारू व्यवस्था को लेकर नगरपालिका ईओ को ज्ञापन सौंपा गया।
प्रवीण सेवग ने बताया कि सवारी 12 और 13 अगस्त को शाम 5 बजे नगरपालिका भवन से शुरू होकर हाई स्कूल होते हुए कच्चे जोहड़ पहुंचेगी।
आयोजकों ने मांग की कि कच्चे जोहड़ और आसपास के क्षेत्र की सफाई करवाई जाए, ताकि श्रद्धालु स्वच्छ वातावरण में उत्सव मना सकें। ज्ञापन के दौरान बाबूलाल सेवग, प्रवीण सेवग, अजय तेजी, रमेश पारीक, मुरली नाई, तेजाराम नाई, कैलाश सोनी सहित कई लोग मौजूद रहे।