NEXT 27 जुलाई, 2025 श्रीडूंगरगढ़। सावन की तीज का पर्व इस बार श्रीडूंगरगढ़ थाना परिसर में खास अंदाज में मनाया गया। ड्यूटी पर तैनात जवानों की पत्नियों ने थाने में पारंपरिक अंदाज में तीज महोत्सव मनाया। महिला शक्ति ने रंग-बिरंगी साड़ियों में सजकर लोक गीतों पर नृत्य किया, झूले झूले और एक-दूजे को तीज की शुभकामनाएं दीं।

थाना परिसर में पहली बार इस तरह का आयोजन हुआ, जिसमें परिवारजनों ने न केवल उत्सव का आनंद लिया बल्कि आपसी मेलजोल और अपनत्व का अहसास भी किया। महिलाएं खुद सज-धज कर आईं, मेंहदी लगाई, पारंपरिक पकवान बनाए और एक-दूसरे को तीज की सौगातें दीं। माहौल पूरी तरह घर जैसा हो गया था।
इस मौके पर थानाधिकारी ने भी आयोजन की सराहना की और कहा कि “थाना कानून व्यवस्था का स्थान होने के साथ हमारे परिवार का दूसरा घर है। इस तरह के आयोजनों से तनाव कम होता है और आपसी रिश्ते मजबूत बनते हैं।”
कार्यक्रम में जवानों के बच्चे भी शामिल हुए और उन्होंने भी झूले झूलकर व खेलों में भाग लेकर दिन को खास बना दिया।