18 टीमों ने लिया हिस्सा, श्री श्याम क्लब विजेता, लिखमादेसर सीनियर उपविजेता
NEXT 29 अगस्त, 2025 श्रीडूंगरगढ़। नेहरू युवा मंडल के तत्वावधान में स्व. मदनलाल चौहान की द्वितीय पुण्यतिथि पर बुधवार को एक दिवसीय तहसील स्तरीय शूटिंग वॉलीबॉल प्रतियोगिता आयोजित हुई। प्रतियोगिता में क्षेत्रभर से कुल 18 टीमों ने दमखम दिखाया।

फाइनल मुकाबला रोमांचक रहा
निर्णायक मैच में श्री श्याम क्लब, श्रीडूंगरगढ़ ने शानदार खेल दिखाते हुए खिताब अपने नाम किया। वहीं लिखमादेसर सीनियर टीम उपविजेता रही। विजेताओं को नगद राशि व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।
13 वर्षीय रामप्रसाद बना आकर्षण का केंद्र
प्रतियोगिता में 13 वर्षीय रामप्रसाद (अनाजमंडी, श्रीडूंगरगढ़) ने नेटर की भूमिका निभाई। उसके बेहतरीन प्रदर्शन पर बेस्ट नेटर का पुरस्कार दिया गया। दर्शकों ने भी इस खिलाड़ी को नकद इनाम देकर उत्साहवर्धन किया।

श्रद्धांजलि सभा भी हुई
कार्यक्रम की शुरुआत श्रद्धांजलि सभा से हुई, जिसमें सरपंच जसवीर सारण, रुघलाल तापड़िया, संतोष ओझा, लक्ष्मीनारायण सेवग, चंपालाल रेगर सहित कई गणमान्य लोगों ने स्व. मदनलाल चौहान के जीवन व योगदान को याद किया।

परिवार ने जताया आभार
चौहान परिवार ने आयोजन को सफल बनाने में सहयोग देने वाले सभी साथियों का आभार जताया और कहा कि ऐसे आयोजनों से युवाओं में खेल के प्रति उत्साह बढ़ता है।