NEXT 1 मई, 2025। श्रीडूंगरगढ़ नगरपालिका एक बार फिर विवादों में घिर गई है। 22 अप्रैल, 2025 को नगरपालिका द्वारा 16 निर्माण कार्यों की एक निविदा एवं 4 कार्यों की एक अन्य निविदा जारी की गई। दोनों निविदाएं एक ही दिन जारी की गईं, जिनकी कुल अनुमानित लागत लगभग 75 लाख रुपये बताई जा रही है।
वार्ड 13 के पार्षद ललित कुमार सारस्वत ने आरोप लगाते हुए बताया कि चौंकाने वाली बात यह है कि जिन कार्यों के लिए ये निविदाएं निकाली गई हैं, वे निर्माण कार्य पहले ही मौके पर पूर्ण हो चुके हैं। इस स्थिति ने नगरपालिका की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। जानकारों का कहना है कि पूर्व में पूर्ण हो चुके कार्यों के लिए निविदाएं जारी करना भ्रष्टाचार की ओर स्पष्ट इशारा करता है।
आशंका जताई जा रही है कि पहले से पूर्ण कार्यों को कागजों में दर्शाकर भुगतान उठाने की योजना बनाई जा रही है, जिससे सरकारी धन का गबन किया जा सके।
पूर्व नेता प्रतिपक्ष राधेश्याम पारीक सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों और वार्ड पार्षदों ने इस मामले को लेकर जिला कलेक्टर बीकानेर को ज्ञापन सौंपते हुए मांग की है कि संबंधित कार्यों की तत्काल स्थल निरीक्षण के माध्यम से जांच करवाई जाए। शिकायत में यह भी आरोप लगाया गया है कि अधिशाषी अधिकारी पहले भी ऐसी गतिविधियों को अंजाम देते रहे हैं।
शिकायतकर्ताओं ने मांग की है कि दोषी अधिकारियों और कर्मचारियों के विरुद्ध सख्त विभागीय कार्यवाही की जाए, जिससे भविष्य में इस प्रकार की पुनरावृत्ति न हो और सरकारी धन की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।