NEXT श्रीडूंगरगढ़ 07 जनवरी 2025। जैन समाज के युवाओं में नेतृत्व की क्षमता के विकास और व्यक्तित्व में निखार लाने के लिए अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद द्वारा अपनी शाखाओं के माध्यम से कार्यशालाएं आयोजित की जा रही है। इसी क्रम में तेरापंथ युवक परिषद श्रीडूंगरगढ़ ने अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के निर्देशन में “कॉन्फिडेंट पब्लिक स्पीकिंग” (CPS) कार्यशाला का सोमवार को आगाज किया। कार्यशाला की शुरुआत तेयुप सदस्यों द्वारा मंगलाचरण और विजय गीत के साथ हुई।

तेयुप अध्यक्ष मनीष नौलखा ने कार्यशाला के मुख्य ट्रेनर सुजल बोहरा और श्रीडूंगरगढ़ की पहली CPS जोनल ट्रेनर अंबिका डागा का स्वागत किया। उपाध्यक्ष दीपक छाजेड़ और मंत्री अमित बोथरा ने जैन दुपट्टा पहनाकर मुख्य अतिथियों का सम्मान किया। मनीष नौलखा ने कहा कि कार्यशाला का उद्देश्य युवाओं के आत्मविश्वास को बढ़ाना और सार्वजनिक बोलने की कला को निखारना था।

कार्यक्रम का संचालन पूर्व अध्यक्ष प्रदीप पुगलिया ने किया। इस अवसर पर छत्रसिंह बोथरा, संजय बरड़िया सहित तेरापंथ युवक परिषद के पदाधिकारी और सदस्यगण उपस्थित रहे।