NEXT 4 सितम्बर, 2025 श्रीडूंगरगढ़। उपखंड मुख्यालय से 11 किमी दूर सातलेरा गांव की रोही इन दिनों सूअरों के आतंक से दहशत में है। खेतों में मेहनत से खड़ी की गई फसलें बर्बाद हो रही हैं और किसान लाचार होकर केवल देखते रह जाते हैं।

गांव के किसान केशुराम, कालूराम जाखड़, सत्यनारायण सहित कई किसानों ने बताया कि रात के सन्नाटे में सूअरों का बड़ा झुंड खेतों में घुस आता है। दिनभर कंटीली झाड़ियों में दुबके रहते हैं और अंधेरा होते ही खेतों में तांडव मचाना शुरू कर देते हैं।
किसान गुलाबाराम जाखड़ का कहना है कि “सूअर केवल फसलें खा नहीं रहे, बल्कि जड़ों तक उखाड़ कर बर्बाद कर रहे हैं। जहां से झुंड निकलता है वहां फसल का नामोनिशान तक नहीं बचता।” किसानों ने बताया कि अकेले इन्हें भगाना भी मुश्किल है, क्योंकि ये हिंसक हो जाते हैं।
फसलें उजड़ते देख किसानों की नींद उड़ गई है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द कार्रवाई कर इन सूअरों को पकड़ा जाए, ताकि मेहनत की कमाई बचाई जा सके।
