#टॉप न्यूज़ राजस्थान NEXT विशेष जॉब/ एजुकेशन जीवन मंत्र

“तीर्थंकर भगवान महावीर सम्मान” से सम्मानित एडवोकेट पंवार के सम्मान में बार संघ ने रखा आयोजन

By Next Team Writer

Updated on:

NEXT 21 अप्रैल, 2025। श्रीडूंगरगढ़ न्यायालय परिसर में आज बार एसोसिएशन श्रीडूंगरगढ़ की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता ओमप्रकाश पंवार का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। यह सम्मान उन्हें महापुरुष समारोह समिति द्वारा तीर्थंकर भगवान महावीर स्मृति सम्मान प्रदान किए जाने के उपलक्ष्य में दिया गया।

मीडिया प्रभारी एडवोकेट पुखराज तेजी ने बताया कि समारोह में एडीजे जयपाल जाणी, एससीजेएम हर्ष कुमार, बार अध्यक्ष सत्यनारायण प्रजापत, अपर लोक अभियोजक गोपीराम जानू, अभियोजन अधिकारी सपन कुमार, वरिष्ठ अधिवक्ता भरत सिंह राठौड़, मोहनलाल सोनी, लेखराम चौधरी, साजिद खान, महेंद्र सिंह मान और पूनमचंद मारू ने पंवार को माला, श्रीफल व शॉल पहनाकर सम्मानित किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एडीजे जयपाल जाणी ने कहा, “यह गौरव की बात है कि श्रीडूंगरगढ़ में एक अधिवक्ता को महापुरुषों की भांति सम्मानित करने वाली संस्था सक्रिय है। ऐसी परंपराएं प्रेरणादायी हैं।”

एससीजेएम हर्ष कुमार ने कहा कि श्रीडूंगरगढ़ की पावन धरा पर वरिष्ठ अधिवक्ता ओमप्रकाश पंवार का सम्मान बार एसोसिएशन के लिए भी गर्व का विषय है। उन्होंने कहा कि वकीलों को अहिंसा के मार्ग पर चलना चाहिए और ऐसी सम्मान परंपरा को बनाए रखना चाहिए।

बार अध्यक्ष सत्यनारायण प्रजापत ने कहा कि ओमप्रकाश पंवार ने न्यायालय परिसर में बार रूम, पुस्तकालय भवन, पानी की व्यवस्था, एडीजे भवन निर्माण आदि के लिए महत्त्वपूर्ण प्रयास किए हैं। साथ ही वे सामाजिक संस्थाओं से भी जुड़े रहकर शहर के नव निर्माण में भागीदारी निभा रहे हैं।

कार्यक्रम को भरतसिंह राठौड़, गोपीराम जानू, लेखराम चौधरी, साजिद खान, मोहनलाल सोनी, धर्मेंद्र सिंह शेखावत और पूनमचंद मारू ने संबोधित किया।

इस अवसर पर ओमप्रकाश बारोटिया, राधेश्याम दर्जी, ललित कुमार मारू, सोहन नाथ सिद्ध, अबरार, रश्मि करनानी, पूजा सैनी (पंवार), महेन्द्र मोटसरा, रोहित पालीवाल, रामलाल नायक, के.के. पुरोहित, अजय दर्जी, सुखदेव व्यास, मोहननाथ, ओमनाथ, गणेश मेघवाल, मांगीलाल नैन, ललित मारू, गोपाल पारीक, कैलाश व्यास, अश्विन कुमार, संजय बोहरा, बृजलाल बारोटिया, बजरंग ज्याणी, किशन स्वामी, बृजेश पुरोहित, रणवीर सिंह, सुनील कुमार माली, नारायण पंवार सहित अधिवक्ता गण, न्यायालय कर्मचारी रीडर राजेन्द्र प्रसाद सैनी, पृथ्वीराज शर्मा, चांदराम मीणा, जितेंद्र, शंकरलाल, शुभम जगदीश, रामावतार प्रजापत, कुलदीप सिंह, तथा राजस्व विभाग से रेंवत सिंह सोडा, राजकुमार बिश्नोई पीए, दिलीपकुमार प्रजापत, प्रताप सिंह आदि ने पंवार का माल्यार्पण कर स्वागत किया।

कार्यक्रम का संचालन पूनमचंद मारू व एडवोकेट पुखराज तेजी ने किया। अंत में ओमप्रकाश पंवार व पंकज पंवार ने सभी अतिथियों व उपस्थितजनों का आभार व्यक्त किया। धन्यवाद ज्ञापन सचिव ओमप्रकाश मोहरा ने आभार ज्ञापन किया। कार्यक्रम के समापन पर जलपान का आयोजन किया गया जिसमें अधिवक्ताओं व न्यायालय स्टाफ ने भाग लिया।

Next Team Writer

हम, कमल और नारायण, हमें खुशी है कि हम NEXT टीम का हिस्सा है। यहाँ पर हमें कंटेंट मैनेजमेंट की जिम्मेदारी सौंपी गई है। हमारा उद्देश्य आपको हर विषय पर सटीक और विस्तृत जानकारी प्रदान करना है। यदि आपको किसी भी विषय पर जानकारी की आवश्यकता हो या कोई सवाल हो, तो आप बेझिझक हमसे संपर्क कर सकते हैं। हमारा प्रयास है कि आपको पूरी और सही जानकारी मिले।

Leave a Comment

WhatsApp

NEXT ( News Excellent Today )

NEXT (News Excellent Today) में आपका स्वागत है! यह है WhatsApp पर जुड़ने का सही मौका — NEWS का पावरहाउस, जहाँ आपको मिलेंगी भरोसेमंद और तेज़ खबरें, गहराई से की गई घटनाओं की पड़ताल, किसानों के लिए ताज़ा मंडी भाव, युवाओं के लिए जॉब व एजुकेशन अपडेट, खेल समाचार, राशिफल, हेल्थ टिप्स और शेयर मार्केट की हलचल — यानी हर ज़रूरी खबर एक ही जगह पर। यह है #संपादक_न्यूज़ का असली ठिकाना, जहाँ हर खबर मिलती है जिम्मेदारी और सच्चाई के साथ। 🟢 अभी नीचे क्लिक करें और जुड़िए NEXT से!

लोड हो रहा है...
🟢 बीएलओ को ऐप से लेकर फार्म तक दी गई पूरी जानकारी🟢 परसनेऊ स्टेशन पर दो दिन रुकेंगी 4 जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनें, दादोजी महाराज हनुमान मेले में उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए रेलवे का फैसला🟢 एडीजे कोर्ट का फैसला: पत्नी की जलकर मौत के मामले में पति को बरी किया, गवाहन प्रकरण को साबित नहीं कर पाई🟢 बीकानेर कोर्ट में तैनात पीपी रिश्वत लेते दबोचा, नोट चबाने लगा; पहले ले चुका था 500, अब शेष 500 लेते पकड़ा गया🟢 ससुराल में प्रताड़ना से तंग आकर लौट आई दो बहनें, अब कोर्ट से न्याय की लगाई गुहार🟢 तेलियान भवन में कल लगेगा निःशुल्क नेत्र व शिशु रोग परामर्श शिविर, डॉ. नदीम और डॉ. खुर्शीदा देंगे सेवाएं🟢 बागेश्वर धाम में हुई पहचान, गांव आकर 1.90 लाख की ठगी, शेयर बाजार में फायदा दिलाने का दिया झांसा🟢 श्रावण में झमाझम बारिश से कस्बा जलमग्न: सड़कों पर नहर जैसी रपट, स्कूल जाने वाले बच्चे परेशान, देखें वीडियो🟢 हादसों का हाइवे: बस और बाइक की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत, दो घायल बीकानेर रेफर