NEXT 21 अप्रैल, 2025। श्रीडूंगरगढ़ न्यायालय परिसर में आज बार एसोसिएशन श्रीडूंगरगढ़ की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता ओमप्रकाश पंवार का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। यह सम्मान उन्हें महापुरुष समारोह समिति द्वारा तीर्थंकर भगवान महावीर स्मृति सम्मान प्रदान किए जाने के उपलक्ष्य में दिया गया।

मीडिया प्रभारी एडवोकेट पुखराज तेजी ने बताया कि समारोह में एडीजे जयपाल जाणी, एससीजेएम हर्ष कुमार, बार अध्यक्ष सत्यनारायण प्रजापत, अपर लोक अभियोजक गोपीराम जानू, अभियोजन अधिकारी सपन कुमार, वरिष्ठ अधिवक्ता भरत सिंह राठौड़, मोहनलाल सोनी, लेखराम चौधरी, साजिद खान, महेंद्र सिंह मान और पूनमचंद मारू ने पंवार को माला, श्रीफल व शॉल पहनाकर सम्मानित किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एडीजे जयपाल जाणी ने कहा, “यह गौरव की बात है कि श्रीडूंगरगढ़ में एक अधिवक्ता को महापुरुषों की भांति सम्मानित करने वाली संस्था सक्रिय है। ऐसी परंपराएं प्रेरणादायी हैं।”

एससीजेएम हर्ष कुमार ने कहा कि श्रीडूंगरगढ़ की पावन धरा पर वरिष्ठ अधिवक्ता ओमप्रकाश पंवार का सम्मान बार एसोसिएशन के लिए भी गर्व का विषय है। उन्होंने कहा कि वकीलों को अहिंसा के मार्ग पर चलना चाहिए और ऐसी सम्मान परंपरा को बनाए रखना चाहिए।

बार अध्यक्ष सत्यनारायण प्रजापत ने कहा कि ओमप्रकाश पंवार ने न्यायालय परिसर में बार रूम, पुस्तकालय भवन, पानी की व्यवस्था, एडीजे भवन निर्माण आदि के लिए महत्त्वपूर्ण प्रयास किए हैं। साथ ही वे सामाजिक संस्थाओं से भी जुड़े रहकर शहर के नव निर्माण में भागीदारी निभा रहे हैं।

कार्यक्रम को भरतसिंह राठौड़, गोपीराम जानू, लेखराम चौधरी, साजिद खान, मोहनलाल सोनी, धर्मेंद्र सिंह शेखावत और पूनमचंद मारू ने संबोधित किया।

इस अवसर पर ओमप्रकाश बारोटिया, राधेश्याम दर्जी, ललित कुमार मारू, सोहन नाथ सिद्ध, अबरार, रश्मि करनानी, पूजा सैनी (पंवार), महेन्द्र मोटसरा, रोहित पालीवाल, रामलाल नायक, के.के. पुरोहित, अजय दर्जी, सुखदेव व्यास, मोहननाथ, ओमनाथ, गणेश मेघवाल, मांगीलाल नैन, ललित मारू, गोपाल पारीक, कैलाश व्यास, अश्विन कुमार, संजय बोहरा, बृजलाल बारोटिया, बजरंग ज्याणी, किशन स्वामी, बृजेश पुरोहित, रणवीर सिंह, सुनील कुमार माली, नारायण पंवार सहित अधिवक्ता गण, न्यायालय कर्मचारी रीडर राजेन्द्र प्रसाद सैनी, पृथ्वीराज शर्मा, चांदराम मीणा, जितेंद्र, शंकरलाल, शुभम जगदीश, रामावतार प्रजापत, कुलदीप सिंह, तथा राजस्व विभाग से रेंवत सिंह सोडा, राजकुमार बिश्नोई पीए, दिलीपकुमार प्रजापत, प्रताप सिंह आदि ने पंवार का माल्यार्पण कर स्वागत किया।

कार्यक्रम का संचालन पूनमचंद मारू व एडवोकेट पुखराज तेजी ने किया। अंत में ओमप्रकाश पंवार व पंकज पंवार ने सभी अतिथियों व उपस्थितजनों का आभार व्यक्त किया। धन्यवाद ज्ञापन सचिव ओमप्रकाश मोहरा ने आभार ज्ञापन किया। कार्यक्रम के समापन पर जलपान का आयोजन किया गया जिसमें अधिवक्ताओं व न्यायालय स्टाफ ने भाग लिया।



।