NEXT 22 अगस्त, 2025 श्रीडूंगरगढ़। बाबा रामदेवरा की ओर श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा है। हर गांव-ढाणी से भक्त पैदल और वाहनों से रवाना हो रहे हैं। इस बार बीकानेर से जाने वाला सबसे बड़ा पैदल यात्री संघ ‘मस्त मस्ताना मंडल’ 23 अगस्त शनिवार को दोपहर बाद धूमधाम से निकलेगा।
संघ ओझा भवन, ईदगाह बारी से बड़े जुलूस के साथ रवाना होगा। व्यवस्थापक अनिल सारस्वत, ललित कुमार, राकेश जोशी, विवेक, तोलाराम ओझा और प्रेमनारायण ओझा ने बताया कि इसमें सैकड़ों महिलाएं, युवा, बच्चे और बुजुर्ग शामिल होंगे।
पैदल यात्रियों की सेवा-सुविधाओं के लिए सेवादार सक्रिय हो चुके हैं। संघ के व्यवस्थापक अनिल ओझा ने बताया कि यह मंडल बाबा रामदेवरा की 17वीं पैदल फेरी के लिए रवाना हो रहा है।