NEXT 8 अप्रैल, 2025। तोलियासर गांव स्थित विश्व रक्षक काल भैरव मंदिर में जागरण के दौरान एक युवक की मोटरसाइकिल चोरी हो गई थी, लेकिन घटना ने तब चौंकाने वाला मोड़ ले लिया जब चोर ने वही बाइक एक सप्ताह बाद वापस मंदिर परिसर में लाकर खड़ी कर दी और माफी मांगते हुए कान पकड़कर उठक-बैठक लगाई।
यह पूरी घटना मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।जानकारी के अनुसार, जागरण कार्यक्रम के दौरान ढोलक बजाने आए एक युवक की मोटरसाइकिल अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ली गई थी। युवक ने इसकी शिकायत श्रीडूंगरगढ़ थाना पुलिस को दी, जिस पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी थी।
चोरी की गई बाइक के वापस आने और चोर के पश्चाताप को लोग भगवान काल भैरव का चमत्कार मान रहे हैं। चोर ने न केवल बाइक वापस लौटा दी, बल्कि मंदिर परिसर में आकर सार्वजनिक रूप से माफी भी मांगी।पुलिस मामले की सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आगे जांच कर रही है। हालांकि बाइक मिल जाने से पीड़ित युवक ने राहत की सांस ली है, लेकिन यह घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है।