NEXT 5 फरवरी, 2025। श्रीडूंगरगढ़ के कच्चे जोहड़ में मिली लाश किसी किशोर की होने का अंदेशा लगाया जा रहा है। और शव काफी दिनों पुराना बताया जा रहा है। मौके पर भीड़ इक्कठी है और पुलिस शव को निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए लेकर जाने की तैयारी कर रही है। मौके पर नेता प्रतिपक्ष अंजू पारख ने रोष जाहिर करते हुए चेयरमैन को कॉल किया और मौके पर पहुंचने की बात कही। पारख ने कहा कि इस जोहड़ को मिट्टी से भरवाया जाए।
