FSL टीम ने जुटाए साक्ष्य, पुलिस हर एंगल से कर रही जांच
NEXT 13 जून, 2025। चुरू जिले के सुजानगढ़ क्षेत्र स्थित ताल छापर कृष्ण मृग अभयारण्य से शुक्रवार को सनसनीखेज मामला सामने आया है। अभयारण्य की रामपुर चौकी में तैनात केटल गार्ड दयाराम का शव संदिग्ध परिस्थिति में मिलने से हड़कंप मच गया।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस उपाधीक्षक और थानाधिकारी गीतारानी बिश्नोई मौके पर पहुंचे। साथ ही एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी) की टीम ने भी घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाए हैं।
इधर क्षेत्रीय वन अधिकारी उमेश और रेंज अधिकारी ओकेश यादव ने भी मौके पर पहुंचकर विभागीय स्तर पर जानकारी एकत्र की। अधिकारियों ने बताया कि मृतक दयाराम ड्यूटी पर तैनात था और प्रतिदिन की तरह सुबह से चौकी क्षेत्र में मौजूद था। लेकिन दोपहर बाद उसका शव संदिग्ध अवस्था में बरामद हुआ।
पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत होता है, लेकिन हर पहलू से जांच की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है और परिजनों को सूचना दे दी गई है।
पुलिस अब वन विभाग के अन्य कर्मचारियों से भी पूछताछ कर रही है और आसपास के इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। अभयारण्य जैसी सुरक्षित मानी जाने वाली जगह पर इस तरह की घटना ने सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।