NEXT 22 जनवरी, 2025। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे के मोमासर बास से सोशल मीडिया फेम जाह्नवी मोदी का सरेराह किडनैप होने के बाद जिले तक की पुलिस हरकत में आ गई है। मंगलवार शाम को 7बजे अपनी मां पुष्पा के साथ बाजार से आ रही जाह्नवी का अज्ञात लोगों ने किडनैप कर लिया। जाह्नवी की मां का कहना है कि बाइक पर आए अज्ञात लोगों ने उन्हें धक्का दिया और एक कार में उनकी बेटी को जबरदस्ती डालकर बाइक और कार लेकर भाग गए।
घटना से मां हुई बेहोश, रोकर हाल बुरा
जाह्नवी की मां ने कहा कि यह घटना इतनी जल्दी और अप्रत्याशित हुई कि कुछ सोचने समझने का मौका नहीं मिला और वह बेसुध हो गई। बाद में घबराई हुई आई और सबको बताया।
श्रीडूंगरगढ़ की सोशल मीडिया फेम लड़की का घर के आगे से हुआ किडनैप, पूरी बात लड़की की माँ की जुबानी
https://www.facebook.com/share/v/19ne458hb8/
पास बैठे गली के लड़कों ने सोचा कि वीडियो बन रहा होगा
परिजनों ने बताया कि जब यह घटना हुई तब आसपास गली के लड़कों ने देखकर सोचा कि कोई वीडियो बन रहा होगा। बाद में कुछ और हरकत लगी तो दौड़े, परन्तु तब तक लड़की किडनैप हो चुकी थी।
पुलिस हुई सक्रिय, एएसपी पहुंचे
मामले की सूचना के साथ ही थानाधिकारी जितेंद्र स्वामी सक्रियता के साथ मौके पर पहुंचे और जांच में जुटे रहे। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। थानाधिकारी के निर्देशन में घटना के हर एक बिंदु पर पुलिस के जवान जानकारी जुटाते रहे। थानाधिकारी ने लड़की की मां के बयान लिए।
लोगों ने रोष जाहिर किया, बेटीयाँ सहमी
इस घटना के बाद श्रीडूंगरगढ़ के लोगों ने रोष जताना शुरू किया। मौके पर मौजूद नितिन नाई, शिवप्रसाद तावनियाँ, राजेन्द्र प्रसाद स्वामी सहित अनेकों लोगों ने रोष जाहिर करते हुए कहा कि किडनैपरों को शीघ्र पकड़ा जाए और भविष्य में ऐसी घटना न हो, इसलिए कड़े कदम उठाए जाए। उधर, घटना की खबर जैसी ही क्षेत्र में फैली, बेटियां और महिलाएं सहम उठी।