#टॉप न्यूज़ राजस्थान NEXT विशेष जॉब/ एजुकेशन जीवन मंत्र

बाबा भैरव के भजनों से सरोबार हुई राजधानी, श्री भैरवनाथ भक्त मंडल की ओर से धूमधाम से आयोजित हुआ सातवां वार्षिक जागरण

By Next Team Writer

Published on:

NEXT नई दिल्ली/श्रीडूंगरगढ़ 6जनवरी, 2025। ‘नथली में डोलर हिन्डो घाल कलाली’ जैसे भजनों से रविवार को देश की राजधानी सराबोर हो गई। मौका था कस्बे के प्रवासियों द्वारा आयोजित होने वाले श्री बाबा भैरवनाथ के वार्षिक जागरण का। इसमें राजधानी समेत दूरदराज से कस्बे के प्रवासी पहुंचें।

दिल्ली के गुलाबी बाग स्थित ओल्ड कम्यूनिटी सेंटर में आयोजित हुए सातवें श्री बाबा भैरव नाथ में वार्षिक जागरण में सुप्रसिद्ध भजन गायक गजेंद्र राव पहुंचे। उन्होंने बाबा के प्रसिद्ध भजन ‘बाबा म्हारा सज रया मुच्छादार तोरण रो बीन्द लागरिया‘ से समां बांध दिया।

राव ने बाबा के प्रसिद्ध भजन ‘रूणझुण बाजे घुंघरा’ समेत एक से बढ़कर एक भजनों की झड़ी लगा दी जिसमें भक्तगण थिरकने पर मजबूर हो गए। भक्तों की आस्था देखकर भजन गायक भी गदगद हो गए।

राव ने मंच से कहा कि भैरव बाबा की भक्ति अपरंपार है। मैं सालों से देशभर में बाबा के जागरण कर रहा हूं लेकिन राजधानी दिल्ली में राजस्थानी समुदाय कि एकजुटता वाकई सबसे अद्भुत रही। बाबा भैरवनाथ की भक्ति की आस्था का पहला मौका था जिसमें जागरण में शामिल होने के लिए कस्बे के प्रवासी इतनी ठंड के बावजूद दिल्ली के अलावा असम, हरियाणा, महाराष्ट्र समेत कई राज्यों से पहुंचे।

इस मौके पर बाबा भैरवनाथ का भव्य पंडाल सजाया गया, जिसमें बाबा का फूलों से श्रंगार किया गया। बाबा को मिठाई पान, फल और छप्पन भोग का प्रसाद चढ़ाया गया। श्री बाबा भैरवनाथ भक्त मंडल, चांदनी चौक के सदस्यों ने बताया कि बाबा कि ज्योत के लिए लखासर धाम से मुख्य पंडित जी समेत तोलियासर धाम और बेरासर धाम के पुजारी भी पहुंचे। उन्होंने बाबा की ज्योत, पूजा अर्चना की और सभी भक्तों के लिए मंगल कामना की।

इस अवसर पर बाबा के सानिध्य में भक्ति सेल्फी प्वाइंट बनाया गया जहां भक्तों ने खूब सेल्फी क्लिक की। बाबा के लिए श्रीडूंगरगढ़ कस्बे से प्रसाद बनाने वाले पहुंचे। उन्होंने बाबा के प्रसाद के अलावा क्षेत्र के सुप्रसिद्ध व्यंजन बनाए। भक्तों ने बताया कि प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले जागरण कार्यक्रम में दूरदराज से भी भक्तगण पहुंचते है। इससे कस्बे के लोगों को एक दूसरे से मिलने का भी मौका मिलता है।

Next Team Writer

हम, कमल और नारायण, हमें खुशी है कि हम NEXT टीम का हिस्सा है। यहाँ पर हमें कंटेंट मैनेजमेंट की जिम्मेदारी सौंपी गई है। हमारा उद्देश्य आपको हर विषय पर सटीक और विस्तृत जानकारी प्रदान करना है। यदि आपको किसी भी विषय पर जानकारी की आवश्यकता हो या कोई सवाल हो, तो आप बेझिझक हमसे संपर्क कर सकते हैं। हमारा प्रयास है कि आपको पूरी और सही जानकारी मिले।

Advertisement placement

Leave a Comment

WhatsApp Join WhatsApp Group