NEXT 31 अक्टूबर, 2025 श्रीडूंगरगढ़। कांग्रेस कार्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के बलिदान दिवस और देश के प्रथम गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। कार्यक्रम का नेतृत्व पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा ने किया।

इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि इंदिरा गांधी ने देश की एकता और अखंडता के लिए अपना बलिदान दिया, वहीं सरदार पटेल ने देश के रियासतों को जोड़कर भारत को एक सूत्र में पिरोया।
कार्यक्रम में शहर अध्यक्ष ओमप्रकाश गुरावा, नगरपालिका प्रतिपक्ष नेता अंजु पारख, वरिष्ठ नेता कन्हैयालाल सोमानी, विमल भाटी, हीरालाल जाट, सीताराम बाना, मनोज पारख, राजेश मंडा, राकेश सिद्ध, सुभाष गोदारा और यश पारख सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।
सभा में कार्यकर्ताओं ने दोनों महान नेताओं के पदचिह्नों पर चलने और राष्ट्रहित में सेवा भाव से कार्य करने का संकल्प लिया।















