#टॉप न्यूज़ राजस्थान NEXT विशेष जॉब/ एजुकेशन जीवन मंत्र

परीक्षा परिणाम की कसौटी तय: संस्था प्रधान और शिक्षकों के लिए तय हुए नए मानदंड

By Next Team Writer

Published on:

बेहतर प्रदर्शन पर मिलेगा “श्रेष्ठ विद्यालय” प्रमाणपत्र, लगातार खराब नतीजों पर होगी कार्यवाही

NEXT 4 जून, 2025। राजस्थान के विद्यालयों में शैक्षणिक गुणवत्ता को लेकर माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने अब सख्त रुख अपनाया है। संस्था प्रधानों और शिक्षकों की जवाबदेही तय करते हुए परीक्षा परिणामों के आधार पर नया परिपत्र जारी किया गया है, जो शैक्षणिक सत्र 2024-25 से प्रभावी होगा।

माध्यमिक शिक्षा निदेशक आशीष मोदी ने बताया कि 18 अप्रैल 2016 के पुराने निर्देशों को संशोधित करते हुए 27 मई को नया परिपत्र जारी किया गया है। इसमें विद्यालयों के परीक्षा परिणाम के आधार पर संस्था प्रधानों और शिक्षकों को प्रोत्साहन और अनुशासन दोनों की नीति अपनाई गई है।

संस्था प्रधान के लिए निर्धारित हुए ये मानदंड:

  • कक्षा 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षाओं में परिणाम 90% या उससे अधिक होने पर और कक्षा 5वीं व 8वीं में 90% या उससे अधिक छात्र ‘A’ ग्रेड प्राप्त करते हैं तो संस्था प्रधान को “श्रेष्ठ विद्यालय” प्रमाण पत्र मिलेगा।
  • प्रमाणपत्र के लिए न्यूनतम 10 विद्यार्थियों का नामांकन अनिवार्य होगा।
  • किसी एक परीक्षा में भी परिणाम तय मानक से कम रहा तो प्रमाणपत्र नहीं मिलेगा।

न्यून परिणाम पर कार्रवाई का प्रावधान:

  • 12वीं में 60% से कम, 10वीं में 50% से कम और 5वीं/8वीं में 50% से अधिक ‘E’ ग्रेड होने पर परिणाम “न्यून” माना जाएगा।
  • एक बार मानदंड से नीचे रहने पर लिखित चेतावनी और संभावित स्थानांतरण,
  • लगातार दो वर्ष या पांच में से तीन वर्ष खराब परिणाम आने पर CCA नियम-17 के तहत अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

शिक्षकों के लिए ये होंगे परिणाम आधारित मानदंड:

  • 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षा में अध्यापन किए गए विषय में 90% या उससे अधिक परिणाम आने पर तथा
  • 5वीं व 8वीं में 95% या उससे अधिक छात्र ‘A’ ग्रेड लाते हैं तो शिक्षक को “श्रेष्ठ परिणाम” प्रमाणपत्र मिलेगा।
  • प्रमाणपत्र के लिए यहां भी कम से कम 10 छात्रों का नामांकन आवश्यक है।

न्यून परिणाम पर शिक्षकों के लिए कार्रवाई:

  • 12वीं में अध्यापन विषय में 70% या उससे कम परिणाम,
  • 10वीं में 60% या कम,
  • 5वीं/8वीं में 40% या अधिक ‘E’ ग्रेड, ऐसी स्थिति में “न्यून” परिणाम माना जाएगा।
  • एक बार न्यून परिणाम पर चेतावनी व स्थानांतरण,
  • दो वर्ष लगातार या पांच में से तीन वर्ष खराब परिणाम पर अनुशासनात्मक कार्रवाई

Next Team Writer

हम, कमल और नारायण, हमें खुशी है कि हम NEXT टीम का हिस्सा है। यहाँ पर हमें कंटेंट मैनेजमेंट की जिम्मेदारी सौंपी गई है। हमारा उद्देश्य आपको हर विषय पर सटीक और विस्तृत जानकारी प्रदान करना है। यदि आपको किसी भी विषय पर जानकारी की आवश्यकता हो या कोई सवाल हो, तो आप बेझिझक हमसे संपर्क कर सकते हैं। हमारा प्रयास है कि आपको पूरी और सही जानकारी मिले।

Leave a Comment

WhatsApp

NEXT ( News Excellent Today )

NEXT (News Excellent Today) में आपका स्वागत है! यह है WhatsApp पर जुड़ने का सही मौका — NEWS का पावरहाउस, जहाँ आपको मिलेंगी भरोसेमंद और तेज़ खबरें, गहराई से की गई घटनाओं की पड़ताल, किसानों के लिए ताज़ा मंडी भाव, युवाओं के लिए जॉब व एजुकेशन अपडेट, खेल समाचार, राशिफल, हेल्थ टिप्स और शेयर मार्केट की हलचल — यानी हर ज़रूरी खबर एक ही जगह पर। यह है #संपादक_न्यूज़ का असली ठिकाना, जहाँ हर खबर मिलती है जिम्मेदारी और सच्चाई के साथ। 🟢 अभी नीचे क्लिक करें और जुड़िए NEXT से!

लोड हो रहा है...
🟢 सेवा संगठन ने बोर्ड परीक्षा फॉर्म की तिथि बढ़ाने की मांग रखी🟢 गैर निष्पादित खातों के लिए राहत : राजस्थान वित्त निगम की एकमुश्त निपटारा योजना शुरू🟢 बड़ी खबर- हाईकोर्ट का बड़ा फैसला: एसआई भर्ती-2021 रद्द करने के आदेश पर रोक, लेकिन फील्ड पोस्टिंग पर बैन🟢 जिले में 2 से 15 अक्टूबर तक चलेगा सहकारिता सदस्यता अभियान🟢 नेपाल में सोशल मीडिया बैन के खिलाफ बवाल: संसद घेरने निकले युवा, पुलिस फायरिंग में कई की मौत, 50 से ज्यादा घायल🟢 श्रीडूंगरगढ़ : जैन समाज का होनहार बेटा, 19 की उम्र में हासिल किया गोल्ड प्ले बटन🟢 श्रीगंगानगर में श्री विश्वकर्मा कौशल विकास बोर्ड अध्यक्ष ने लिया प्रशिक्षण केंद्र का जायजा🟢 मोमासर व आसपास के 10 गांवों में 24 घंटे स्वास्थ्य सेवाएं🟢 अहमदाबाद में जैन आचार्य महाश्रमण से मिले राजस्थान पत्रिका के प्रधान संपादक गुलाब कोठारी