बैठक में तय हुआ यात्रा का रूट, पंजीयन के लिए जारी किया गया मोबाइल नंबर
NEXT 8 अगस्त, 2025 श्रीडूंगरगढ़। श्री श्याम परिवार संघ की बैठक शुक्रवार शाम 5:50 बजे श्यामधोरा मंदिर प्रांगण में आयोजित हुई। बैठक के दौरान आगामी खाटूधाम पदयात्रा को लेकर चर्चा की गई और यात्रा के पोस्टर का विधिवत विमोचन किया गया।
पोस्टर का विमोचन आपणों गांव सेवा समिति के अध्यक्ष जतन सिंह राजपुरोहित, कोषाध्यक्ष भीखाराम सुथार और दीनदयाल प्रजापत ने संयुक्त रूप से किया।

संघ के प्रह्लाद तोलम्बिया ने जानकारी देते हुए बताया कि 28 अगस्त 2025 को सुबह 7 बजे श्यामधोरा मंदिर से पदयात्रा का शुभारंभ किया जाएगा। यात्रा नगर के मुख्य मार्गों से होती हुई बड़े धूमधाम और भक्ति भाव के साथ खाटूधाम के लिए रवाना होगी।
संघ की ओर से इच्छुक पदयात्रियों के लिए पंजीकरण हेतु संपर्क नंबर भी जारी किया गया है। कोई भी श्रद्धालु पदयात्री मोबाइल नंबर 9799308088 पर संपर्क कर नाम दर्ज करवा सकता है।
बैठक में श्याम परिवार संघ के सभी पदाधिकारीगण मौजूद रहे और पदयात्रा को सफल बनाने के लिए अलग-अलग समितियों का गठन कर जिम्मेदारियां सौंपी गईं।