चयनित खिलाड़ी पाली में होने वाली राज्य स्तरीय स्पर्धा में करेंगे जिले का प्रतिनिधित्व
NEXT 11 नवम्बर, 2025 श्रीडूंगरगढ़। बीकानेर टेनिस बॉल क्रिकेट संघ की ओर से रूपा देवी स्कूल खेल मैदान, श्रीडूंगरगढ़ में 16 नवम्बर (रविवार) सुबह 11 बजे से महिला व पुरुष सीनियर वर्ग की जिला स्तरीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।
संघ के जिला सचिव मोहम्मद आरिफ ने बताया कि प्रतियोगिता में जिलेभर के महिला व पुरुष खिलाड़ी भाग ले सकेंगे। प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया जाएगा, जो 29 नवम्बर से पाली में आयोजित होगी।
उन्होंने बताया कि भाग लेने वाले खिलाड़ियों को आधार कार्ड, मार्कशीट, बैंक डायरी और दो फोटो साथ लाने होंगे। जिलेभर के खिलाड़ी जिला संघ अध्यक्ष आरिफ हुसैन व मोहन पुनिया से संपर्क कर सकते हैं।
क्षेत्रवार संपर्क व्यक्तियों की जानकारी देते हुए आरिफ ने बताया कि लूणकरणसर क्षेत्र के खिलाड़ी प्रियंका लेघा, नोखा क्षेत्र के खिलाड़ी अशोक बिश्नोई, तथा श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के खिलाड़ी मोहम्मद आरिफ व कृष्णावतार सुथार से संपर्क कर सकते हैं।
राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में राजस्थान क्रीड़ा परिषद की ओर से दैनिक व यात्रा भत्ता खिलाड़ियों को प्रदान किया जाएगा।














